ईडी ने पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज की 1.01 करोड़ की संपत्ति और 13.24 एकड़ जमीन जब्त की
रांची/हजारीबाग : झारखंड की राजनीति और अवैध बालू कारोबार से जुड़ा बड़ा मामला सामने आया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 1.01 करोड़ रुपये मूल्य के मकान और 13.24 एकड़ जमीन जब्त कर ली है। यह कार्रवाई अवैध बालू कारोबार से हुई कमाई (काली कमाई) से संपत्ति अर्जित करने के मामले में की गई है।
अवैध कमाई से जमीन व मकान खरीदे
ईडी की जांच में खुलासा हुआ है कि अंकित राज ने हजारीबाग जिले के विभिन्न इलाकों में घूम-घूमकर अवैध कमाई से कृषि योग्य और आवासीय जमीन खरीदी। वर्ष 2021 में उन्होंने मौजा केंटोनमेंट में आठ डिसमिल जमीन 75 लाख रुपये में खरीदी थी, जिसकी रजिस्ट्री सेल डीड नंबर 9106/2021 के तहत की गई थी। इसके बाद उसी जमीन पर 26 लाख की लागत से पक्का मकान भी बनवाया। इस मकान और जमीन की कुल घोषित कीमत 1.01 करोड़ रुपये है।
2.85 करोड़ की और संपत्तियों का खुलासा
ईडी की जांच के अनुसार अंकित राज ने अवैध रूप से अर्जित धन से हजारीबाग जिले के विभिन्न गांवों और मौजों में कुल 13.24 एकड़ जमीन खरीदी, जिसकी कुल लागत करीब 2.85 करोड़ रुपये आंकी गई है। इनमें से कई जमीनें नकद भुगतान से खरीदी गईं, जबकि कुछ संपत्तियां बैंक ट्रांजैक्शन के माध्यम से खरीदी गईं। यह मामला स्पष्ट रूप से मनी लॉन्ड्रिंग की श्रेणी में आता है।
दो एफडी भी जब्त
ईडी ने अंकित राज की संपत्तियों के साथ-साथ उनकी दो फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को भी जब्त किया है।
जब्त की गई जमीनों का विवरण
ईडी की चार्जशीट में जिन जमीनों का उल्लेख है, उनमें जोरदाग, सदमपुर, बहोरनपुर, भादीखाप, बाभनबी, नवादा, सिरकी, केरेडारी, हुपाड़ और नया खाप जैसे गांवों की जमीनें शामिल हैं। ये जमीनें कृषि योग्य और आवासीय दोनों प्रकृति की हैं।
कुछ प्रमुख उदाहरण:
- जोरदाग : 53.5 डिसमिल, 52.5 डिसमिल
- सदमपुर : 89.16 डिसमिल, 16 डिसमिल, 27.5 डिसमिल, 41.25 डिसमिल, 31 डिसमिल, 75 डिसमिल
- बहोरनपुर : 73 डिसमिल, 33 डिसमिल (आवासीय), 1.13 एकड़ (कृषि), 1.23 एकड़ (कृषि), 80 डिसमिल (कृषि योग्य)
- भादीखाप (आवासीय) : 44.75 डिसमिल
- बाभनबी (आवासीय) : 11.65 डिसमिल
- नवादा (आवासीय) : 14 डिसमिल
- सिरकी : 4 डिसमिल
- सदमपुर (कृषि योग्य) : 2.07 एकड़
- केंटोनमेंट : 8 डिसमिल
- केरेडारी : 42 डिसमिल, 36 डिसमिल
- हुपाड़ (आवासीय) : 14 डिसमिल
- नया खाप : 9.31 डिसमिल, 20.69 डिसमिल
(ईडी ने बताया कि पूरी जमीनों और संपत्तियों के दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं और आगे की कार्रवाई जारी है।)
मनी लॉन्ड्रिंग केस में कड़ी कार्रवाई
ईडी ने कहा है कि अवैध बालू कारोबार और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में यह कार्रवाई बड़ी है। एजेंसी के मुताबिक आगे और संपत्तियों का भी खुलासा हो सकता है।