...

पाकुड़: 12 वर्षीय बालक लापता, परिजन परेशान

Missing child Missing child

हिरणपुर (पाकुड़):हिरणपुर थाना क्षेत्र के मंझलाडीह गांव से 12 वर्षीय बालक लापता होने की खबर सामने आई है। परिजनों के मुताबिक समीर अंसारी (पिता – अख्तर अंसारी) रविवार सुबह लगभग 11 बजे से घर से गायब है।

Maa RamPyari Hospital

सुबह से गायब, आस-पास खोजबीन बेनतीजा
परिजनों ने बताया कि जब वे अपनी पत्नी के साथ घर लौटे, तो बच्चा घर पर मौजूद नहीं था। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से आस-पास और पड़ोसी गांवों में खोजबीन की गई, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल पाया।

पुलिस को दी गई लिखित सूचना
अंततः बच्चे के पिता ने हिरणपुर थाना में लिखित आवेदन देकर घटना की सूचना दी। पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी है।

WhatsApp Image 2025 09 24 at 13.26.50
whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

गुमशुदा बालक का विवरण

  • नाम: समीर अंसारी
  • पिता का नाम: अख्तर अंसारी
  • उम्र: लगभग 12 वर्ष
  • आधार संख्या: 6677 3110 8090

पुलिस की अपील
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि बच्चे के बारे में किसी को भी कोई जानकारी मिले तो तुरंत हिरणपुर थाना को सूचना दें, ताकि बच्चे को जल्द-से-जल्द उसके परिजनों तक पहुंचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *