मुख्यमंत्री शहेमन्त सोरेन से रांची विश्वविद्यालय, रांची अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालयों के सहायक प्राध्यापकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 1

रांची:- मुख्यमंत्री ने कहा राज्यहित के लिए प्रतिबद्धता के साथ लिए जा रहे हैं निर्णय
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में रांची विश्वविद्यालय, रांची अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालयों के सहायक प्राध्यापकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में शामिल सभी सहायक प्राध्यापकों ने राज्य सरकार द्वारा विगत 7 अगस्त 2024 को आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में विश्वविद्यालय एवं अंगीभूत महाविद्यालयों (घाटानुदानित अल्पसंख्यक महाविद्यालयों सहित) के पदाधिकारियों, शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू किए जाने की स्वीकृति दिए जाने के निर्णय को लेकर मुख्यमंत्री के प्रति सहृदय आभार व्यक्त किया।

पुरानी पेंशन योजना
Maa RamPyari Hospital

रांची विश्वविद्यालय, रांची अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालयों के सहायक प्राध्यापकों ने मुख्यमंत्री के समक्ष हर्ष जताते हुए कहा कि हमसभी महाविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मियों के लिए राज्य सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना लागू किया जाना एक महत्वपूर्ण और सराहनीय कार्य है। राज्य सरकार ने हमसभी को पुरानी पेंशन के रूप में बुढ़ापे की लाठी दी है। पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलने से हमसभी सहायक प्राध्यापकों का भविष्य सुरक्षित हुआ है। मौके पर प्रतिनिधिमंडल में शामिल सभी सहायक प्राध्यापकों ने मुख्यमंत्री के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

सहायक प्राध्यापक

इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सहायक प्राध्यापकों के प्रतिनिधिमंडल से कहा कि उनकी सरकार राज्यहित में निर्णय लेने के लिए प्रतिबद्ध है। विगत साढ़े चार वर्ष में राज्यहित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी वर्ग-समुदाय को उनका हक-अधिकार देने का काम उनकी सरकार निरंतर कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी लोग मिलजुल कर झारखंड को अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल कर सकें इसी लक्ष्य के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है।

राज्यहित
whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

मौके पर सहायक प्राध्यापकों के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक कल्पना सोरेन से मुलाकात कर उनके प्रति भी आभार व्यक्त किया।

paras-trauma
ccl

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, रांची विश्वविद्यालय, रांची अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालयों के सहायक प्राध्यापकों में डॉ० उमेश कुमार, डॉ० बहालेन होरो, डॉ० खातिर हेम्ब्रम, डॉ० रीता कुमारी, डॉ० राजीव रजक, डॉ० अवध विहारी महतो, डॉ० विनीता एक्का, डॉ० कंजीव लोचन, डॉ० शाहीन परवीन, डॉ० सुमंती तिर्की, डॉ० शाहीन रजिया, डॉ० अंजू पुष्पा बा, डॉ० शिवनंदन राम, डॉ० संतोष रजवार, डॉ० राहुल कुमार, डॉ० अनुजा विवेक, डॉ० विवेक कुमार, डॉ० नीलू कुमारी, डॉ० जितेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

पेंशन योजना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *