एड्स कंट्रोल सोसाइटी ने एड्स के रोकथाम के लिए intensified IEC campaign शुरु किया

Share Link

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति की ओर से राजधानी रांची के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के सभागार में राज्य स्तरीय intensified IEC campaign अभियान की शुरुआत हुई…01 सितंबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान के जरिए एड्स के रोकथाम नियंत्रण और जागरूकता को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई….वहीं युवाओं को इस दौरान विशेषज्ञों ने कई जानकारी भी दी…

Maa RamPyari Hospital

झारखंड एड्स नियंत्रण समिति के परियोजना निर्देशक पवन कुमार ने कहा की असुरक्षित यौन संबंध या इंफेक्टेड सुई के द्वारा लोग अनजाने में एड्स से ग्रसित हो जाते है, उचित समय पर पता लगने पर सरकार द्वारा तुरंत इलाज शुरू कर दिया जाता है। जागरूकता के माध्यम से इस बीमारी को रोका जा सकता है। भारत को 2030 तक एड्स मुक्त बनाना सरकार का लक्ष्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *