सावन का महीना प्रकृति के साथ-साथ हर महिला का दिल भी हरा भरा कर देता है – सुमन चौधरी

WhatsApp Image 2024 08 13 at 09.31.39 1

रामगढ़ : हरे गुब्बारों से सजा हॉल और उस पर हरे परिधान और हरी चूड़ियां पहनी महिलाओं की मस्ती। किसी ने अपने साजन के लिए गाना गाया तो सब ने जमकर ठुमके लगाए। हरे रंग से सजे सावन का स्वागत करने के लिए मारवाड़ी युवा मंच चेतना शाखा की ओर से 10 अगस्त होटल अरिहंत में सावन धूम का आयोजन किया गया। नृत्य, संगीत, खेल और स्वादिष्ट व्यूजन से सजे इस शाम में शाखा की सदस्यों और उन‌के बच्चों ने भाग लिया। बच्चों को खेल में खेलते देख बड़ों के अंदर भी मस्तीके रस घुलने लगे।महिलाएं स्टेज पर सावन के गीतों पर जमकर थिरकी । महिलाओं के लिए गेम, तंबोला , सावन क्वीन, बच्चों का गेम,आयोजन किया गया। सोलह श्रृंगार में नारी लगती सबको प्यारी अर्थात् सावन क्वीन प्रतियोगिता में राखी अग्रवाल को सावन क्वीन का पुरस्कार मिला।

WhatsApp Image 2024 08 13 at 09.31.39
Maa RamPyari Hospital


मौके पर अध्‌यक्ष अन्नु खंडेलवाल तथा सचिव प्राची चौधरी ने कहा भारतीय संस्कृति में पावन श्रावण मास का अपना ही महत्व है। यह समय न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बत्कियह हमारी सांस्कृतिक धरोहर का का भी प्रतीक है। विविध खेलों का भी आयोजन हुआ, जिसके विजयी प्रतिभागिया को चेतना शाखा द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संयोजन मीडिया प्रभारी सुमन चौधरी, नीरू गोयल तथा प्रियका अग्रवाल ने किया। महिलाओं ने फूलों से सजा झूला झूलकर गीत गाए, मस्ती के रंग उड़ाए। इस उत्सव को सफल बनाने में शाखा की सभी महिलाओ ने अपना योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *