पतरातु पीवीयुएनएल टाउनशिप हाल में पीवीयुएनएल द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया,

रामगढ़ जिले के पतरातु पीवीयुएनएल टाउनशिप हाल में पीवीयुएनएल द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से पीवीयुएनएल कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरके सिंह, जियाउल हसन एचआर डिपार्टमेंट के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। वार्ता के दौरान अधिकारियों ने पीवीयुएनएल कंपनी द्वारा अबतक किए गए विकास कार्यों की जानकारी मीडिया को दी गई।

प्रेस वार्ता में पीवीयुएनएल के अधिकारी के समक्ष उपस्थित सभी पत्रकारों ने भी कंपनी के आगे का ग्रोथ और सीएसआर के तहत पतरातु प्रखंड क्षेत्र में विकास कार्य सहित विस्थापित ग्रामीणों का समस्याओं का समाधान करने पर सकारात्मक वार्ता हुई।
मौके पर पीवीयुएनएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरके सिंह ने कहा 800 मेगावाट पहला यूनिट दिसंबर 2024 में लग जाएगी। दुसरी यूनिट सितंबर 2025 का है और तीसरी यूनिट नवंबर 2025 की है।

जिसके लिए हमारा कंपनी की कोल माइंस लातेहार जिले से यहां कोयला रेलवे के माध्यम से लाया जाएगा। और उत्पादन बिजली से 85 प्रतिशत बिजली कंपनी झारखंड सरकार को देंगी। चार हजार मेगावाट का लक्ष्य है जिसमें पहला फेज 2400 मेगावाट होगी। रोजगार से संबंधित वर्तमान में 8 हजार लोग रोजगार में है और तीनों फेज चालू होने पर 1500 और लोगों को रोजगार से जोड़ा जाएगा। और आय प्रतिदिन सड़क दुघर्टना क्राइम को देखते हुए आधुनिक अस्पताल की व्यवस्था की जाएगी।