कुजू कोलियरी सीसीएल क्लब में वर्षों से बंद पड़ी खदान पुनः खुलवाने को लेकर बैठक

रामगढ़ से मुकेश कुमार : रामगढ़ जिले के कुजू कोलियरी के सीसीएल क्लब में परियोजना पदाधिकारी अभिमन्यु सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसका संचालन सर्वेयर वकील साव ने किया। बैठक में पोखरिया मौजा के रैयत ग्रामीण, जिनमें ग्राम डूमरखेड़ा, मोरपा बस्ती, बंदरा चुंवा और कुजू कोलियरी के रैयत शामिल थे, ने भाग लिया।

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पिछले 8 वर्षों से बंद पड़ी कुजू कोलियरी ओपेन कास्ट खदान को पुनः सुचारू रूप से चालू करने और पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन (आर एंड आर) संबंधित मुद्दों पर चर्चा करना था। ग्रामीणों ने बैठक में सकारात्मक सुझाव दिए और मांग की कि सीसीएल द्वारा उनकी जमीन के बदले में नौकरी और मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि वे कंपनी के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं।
प्रबंधन ने भी रैयतों को आश्वासन दिया कि वे इस संबंध में गंभीरता से काम कर रहे हैं और जल्द ही एक और बैठक बुलाई जाएगी। उस बैठक में रैयतों से उनकी जमीन के दस्तावेजों की छाया प्रति जमा करने को कहा जाएगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में उपस्थित प्रमुख रैयतों में हाजी अशरफ, मोहम्मद अलाउद्दीन, मोहम्मद साबिर, बादल कुमार महतो, शब्बीर अंसारी, सिराज अंसारी, मोबारक अंसारी, मकबूल अंसारी, शिव कुमार प्रसाद, बलदेव मुर्मू, मोहम्मद इसराइल, मुश्ताक अंसारी, अनिल केसरी और अन्य कई ग्रामीण शामिल थे।