बोकारो स्टील के कर्मचारियों ने बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ बोकारो के बैनर तले निकला मसाल जुलूस , प्रबंधन और NJCS नेताओ को दी चेतावनी
बोकारो : बोकारो स्टील के कर्मचारियों ने बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ बोकारो के बैनर तले मसाल जुलूस निकालकर बोकारो स्टील प्रबंधन और NJCS नेताओ को चेतावनी देने का काम किया।
कर्मचारियों ने कहा कि NJCS नेता को किसी भी पॉलिसी की कोई जानकारी नहीं है। जिस कारण वह बोनस यह लोग कर्मचारियों को बिना किसी आधार के बोनस को लेकर अपनी सहमति व्यक्त कर देते हैं जबकि प्रोडक्शन और मुनाफे के मुताबिक हम लोगों को बोनस की राशि मिलनी चाहिए हम लोग इस बार 187300 से कम बोनस स्वीकार नहीं किया जाएगा। अगर प्रबंधन हमारी मांगों को नहीं मानती है तो बड़ा आंदोलन के लिए भी प्रबंधन को तैयार रहना होगा।