ईडी की बड़ी कार्रवाई, वकील समेत कई अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी

मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड में एक बार फिर बड़ी छापेमारी की। इस बार धनबाद के डीटीओ दिवाकर प्रसाद द्विवेदी, जय कुमार राम, प्रभात भूषण, संजीव पांडे, और रवि के ठिकानों पर कार्रवाई की गई। यह छापेमारी रांची के पंडरा थाने में दर्ज एक एफआईआर के आधार पर की गई, जिसमें करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है।

शिकायतकर्ता जमीन माफिया कमलेश कुमार के सहयोगी संजीव पांडे ने अधिवक्ता सुजीत कुमार पर ईडी को मैनेज करने के नाम पर 6 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगाया था। हालांकि, अधिवक्ता ने भी संजीव पांडे और कुछ अधिकारियों पर अपहरण का आरोप लगाकर एक प्राथमिकी दर्ज कराई है।
इस मामले में कांके और नामकुम के पूर्व अंचलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों से जुड़ी कई जगहों पर ईडी की छापेमारी चल रही है, और धनबाद के डीटीओ के ठिकाने से नकदी बरामद होने की भी सूचना है, जिसकी पुष्टि की जानी बाकी है।
आरोपों के मुताबिक, अधिकारियों ने अधिवक्ता सुजीत कुमार को भारी रकम दी थी ताकि वे ईडी को मैनेज कर सकें, लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ, तो उन्होंने अपना पैसा वापस पाने का प्रयास किया।