- इंडिया गठबंधन
- चुनाव 2024
- झामुमो
- झारखंड
- झारखंड चुनाव 2024
- झारखंड मुक्ति मोर्चा
- ट्रेंडिंग खबरें
- बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी का तीखा हमला: हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी ने बंटी-बबली की तरह झारखंड को लूटा
रांची : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) पर ज़ोरदार हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी को “बंटी और बबली” करार दिया। उन्होंने कहा, “इन दोनों ने पिछले पांच सालों में झारखंड के भोले-भाले लोगों को ठगने का काम किया है। जनता से किए गए वादे हवा हो गए, और अब चुनाव आते ही झामुमो सरकार घबराई हुई है।”
झामुमो ने किया झूठे वादों का खेल
मरांडी ने झामुमो सरकार के खिलाफ खुलकर बोलते हुए कहा, “हेमंत सोरेन ने झारखंड के गरीबों से वादे किए थे कि हर परिवार को 72,000 रुपए सालाना मिलेंगे, लेकिन पांच सालों में एक भी गरीब को ये पैसे नहीं मिले। उन्होंने मां-बहनों को हर महीने 2,000 रुपए देने का वादा किया था, वह भी सिर्फ जुमला निकला। बेटियों की शादी पर सोने का सिक्का देने की बात कही थी, लेकिन एक भी लड़की को सोने का सिक्का नहीं दिया गया। नौजवानों को 5 लाख नौकरियां देने की बात की थी, पर सच्चाई यह है कि झारखंड के बेरोजगार युवा आज भी भटक रहे हैं।”
मरांडी ने आगे कहा, “हेमंत सोरेन ने अपने पिता की कसम खाकर कहा था कि अगर 5 लाख नौकरियां नहीं दे पाया तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा। पर आज न नौकरियां दीं, न ही संन्यास लिया। ये सरकार पूरी तरह से झूठ पर चल रही है और झारखंड की जनता को ठगने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है।”
परिवारवाद पर सीधा वार
मरांडी ने झामुमो पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा, “यह पार्टी पूरी तरह से एक परिवार द्वारा संचालित हो रही है। कांग्रेस, राजद और सपा की तरह झामुमो भी परिवारवाद की जड़ में फंसी है, जहां सिर्फ एक ही परिवार पार्टी की पहचान और सत्ता चलाता है। यह लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा है। भाजपा ऐसी पार्टियों को परिवार की दुकान बनने नहीं देगी।”
उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस पार्टी देशभर में सिर्फ गांधी परिवार के इशारों पर चलती है। बिहार में लालू प्रसाद यादव का परिवार और झारखंड में शिबू सोरेन का परिवार—इन्हीं के हाथों में पार्टी की पूरी कमान है। यह परिवारवाद का सबसे खराब उदाहरण है। भाजपा में ऐसा नहीं है, हमारी पार्टी जनता के हितों के लिए काम करती है, न कि किसी एक परिवार के लिए।”
चुनावी घबराहट में झामुमो
मरांडी ने आरोप लगाया कि झामुमो को इस बात का डर है कि वह इस बार चुनावों में बुरी तरह से हारने वाली है। “अब जब झामुमो को अपनी हार साफ नजर आ रही है, तो वह बीजेपी और चुनाव आयोग पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। अगर हिम्मत है तो सबूत पेश करें, वरना जनता सब जान चुकी है कि झामुमो का असली चेहरा क्या है।”
बंटी-बबली की तरह झूठ और धोखे का खेल
मरांडी ने झामुमो सरकार की तुलना फिल्मी ठगों बंटी और बबली से करते हुए कहा, “झारखंड के मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी ने पांच साल तक इस राज्य को बंटी-बबली की तरह लूटा। जनता से झूठे वादे किए, बड़े-बड़े सपने दिखाए, और अब चुनाव आते ही अपनी नाकामियों को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “हेमंत सोरेन को खुद पता है कि उनके पास अब जनता को दिखाने के लिए कुछ भी नहीं बचा है। पांच साल के शासन में न तो रोजगार दिया, न ही जनता की भलाई के लिए कुछ किया। अब जब चुनाव सिर पर हैं, तो तीन महीने के लिए महिलाओं को 1,000 रुपए बांटने की योजना लेकर आ गए हैं। ये जनता को बेवकूफ बनाने की आखिरी कोशिश है, लेकिन झारखंड की जनता अब इनके बहकावे में नहीं आने वाली।”
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहा असली विकास
बाबूलाल मरांडी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के गरीबों और किसानों के लिए असली काम कर रहे हैं। हर महीने 5 किलो मुफ्त अनाज और किसानों के खाते में हर साल 6,000 रुपए जमा किए जा रहे हैं। वहीं झामुमो की सरकार सिर्फ बातें करती रही और जनता को धोखा देती रही। बीजेपी की सरकार झारखंड के विकास के लिए समर्पित है और जनता का विश्वास जीतकर फिर से सत्ता में आएगी।”
झामुमो का पतन निश्चित
मरांडी ने कहा, “हेमंत सोरेन की सरकार अब अपनी अंतिम सांसें गिन रही है। जनता ने इनकी सच्चाई जान ली है और इस बार के चुनाव में इन्हें करारा जवाब मिलेगा। बंटी और बबली की तरह झारखंड को लूटने वालों की अब खैर नहीं है।”