स्मार्ट सिटी में मंत्रियों के लिए बने नवनिर्मित आवास का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया निरीक्षण, 25 जनवरी तक पूरा करने का दिया निर्देश

_हेमंत सोरेन
Share Link

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज रांची स्मार्ट सिटी में राज्य सरकार के मंत्रियों के लिए नवनिर्मित आवासीय परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नवनिर्मित आवासों और पूरे परिसर की गुणवत्ता का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी निर्माण कार्य 15 जनवरी 2025 तक पूरे कर लिए जाएं, ताकि आवासों का आवंटन समय पर किया जा सके।

Maa RamPyari Hospital

मुख्यमंत्री ने परिसर में बने क्लब हाउस, बैडमिंटन कोर्ट और पुलिस बैरक का निरीक्षण करते हुए इन सुविधाओं को जल्द से जल्द सुचारू रूप से तैयार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, उन्होंने बच्चों के खेलने के लिए झूले और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था करने का भी सुझाव दिया।

इस अवसर पर विधायक कल्पना सोरेन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, प्रधान सचिव नगर विकास विभाग सुनील कुमार, सचिव भवन निर्माण विभाग अरवा राजकमल, स्मार्ट सिटी के सीईओ अमित कुमार, जीएम राकेश नंदकुलियार सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *