...

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आर्चबिशप से मुलाकात कर क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं

क्रिसमस की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन ने डॉ. कामिल बुल्के पथ स्थित आर्चबिशप हाउस पहुंचकर आर्चबिशप विंसेंट आइंद से मुलाकात की और उन्हें क्रिसमस पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर राज्यवासियों के लिए अमन-चैन, सुख, समृद्धि, और खुशहाली की कामना की।

image 48

मुख्यमंत्री ने बालक प्रभु यीशु के दर्शन कर आर्चबिशप विंसेंट आइंद से क्रिसमस पर्व के महत्व पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि “क्रिसमस पर्व” समाज में प्रेम, सद्भाव और भाईचारे का संदेश देता है। मुख्यमंत्री और विधायक कल्पना सोरेन ने लोयला मैदान में आयोजित “क्रिसमस उत्सव-2024” में भी भाग लिया।

image 50

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

Telegram channel

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पर्व के माध्यम से समाज में एकजुटता, आदर और मान-सम्मान को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने राज्यवासियों को क्रिसमस की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए प्रभु यीशु से प्रार्थना की कि राज्य में सुख-शांति और समृद्धि का माहौल बना रहे।

image 47
The-habitat-final-ad-scaled.jpg
the-habitat-ad

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने शुभकामना देते हुए कहा कि
“क्रिसमस का संदेश प्रेम, आपसी सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा देना है। मैं पूरे झारखंड वासियों को इस पावन अवसर पर शुभकामनाएं देता हूं।”

image 49

इस अवसर पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, बिशप विंसेंट आइंद, बिशप बी. बी. बास्के, फादर आनन्द डेविड खलखो, फादर अजित खेस, और XISS के निदेशक डॉ. जोसेफ मरियानुस कुजूर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *