गम्हरिया में टायो कंपनी के जर्जर फ्लैट गिरे : चंपाई सोरेन ने दिलाया इंसाफ का भरोसा

_सरायकेला
Share Link

सरायकेला– खरसावां जिला के गम्हरिया स्थित टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई टायो आवासीय सेक्टर के फ्लैट गिरने के मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने संज्ञान लेते हुए फ्लैट में रह रहे लोगों को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिलाया है. मंगलवार को घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री ने टाटा प्रबंधन से फोन पर वार्ता की और मजदूरों को नया फ्लैट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इससे पूर्व प्रभावित लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी पीड़ा बयां की और इंसाफ दिलाने की मांग की. मालूम हो कि टायो कंपनी बंद होने के बाद मजदूरों को उनका फाइनल सेटलमेंट नहीं मिला है.

Maa RamPyari Hospital

मामला न्यायालय में लंबित है. जिससे मजदूर कंपनी के ही फ्लैट में रह रहे थे जो काफी जर्जर हो चुका था. बताया जा रहा है कि पिछले 9 साल से फ्लैट का मेंटेनेंस नहीं हुआ था. सोमवार को 16 फ्लैट एक साथ जमींदोज हो गया. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी इंसानी जान की क्षति नहीं हुई. वैसे मजदूरों का सामान मलबे में दब गया है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि सभी को उचित मुआवजा और फ्लैट आवंटित कराया जाएगा. मौके पर मौजूद गम्हरिया अंचल अधिकारी को पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रभावित मजदूरों को फौरी तौर पर राहत पहुंचाने का निर्देश दिया. उधर टाटा प्रबंधन से बुधवार को वार्ता तय हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भरोसा जताया कि प्रबंधन के साथ वार्ता कर बीच का रास्ता निकाला जाएगा और मजदूरों को इंसाफ मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *