अनुज एनकाउंटर: एके-47 की तलाश में एसटीएफ और एटीएस की छापेमारी जारी

पुलिस ने अनुज को शरण देने के आरोप में गोविंदपुर से बिल्डर चिंटू सिंह और राहुल सिंह राजपूत को हिरासत में लिया है। इन दोनों से पूछताछ के आधार पर कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

गिरफ्तार राहुल सिंह ने पुलिस को बताया कि अनुज का एके-47 सरफुद्दीन के पास था। पुलिस का मानना है कि सरफुद्दीन के पकड़े जाने के बाद ही अनुज के अन्य हथियारों, खासकर करबाइन की सही जानकारी मिल सकेगी।
जमशेदपुर के मानगो और सरायकेला में कई जगहों पर तलाशी ली गई, लेकिन अभी तक कोई हथियार बरामद नहीं हुआ।
पुलिस को शक है कि एनकाउंटर से पहले अनुज दो दिन के लिए रांची गया था। एसटीएफ और एटीएस की टीमें अब रांची में भी जांच कर रही हैं।


अनुज के एनकाउंटर के बाद पुलिस मीडिया से बचती नजर आ रही है। जिले के एसएसपी ने इस मामले पर कोई भी आधिकारिक बयान देने से इनकार कर दिया है।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि अनुज जमीन खरीद-बिक्री और क्रिकेट सट्टेबाजी से जुड़ा हुआ था।
अब सवाल यह है कि क्या पुलिस अनुज के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने में सफल होगी, और उसके हथियारों का जखीरा बरामद कर पाएगी?