सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप विवाद गरमाया | मंत्री चमरा लिंडा के घर का घेराव

राजधानी रांची से बड़ी खबर: सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप विवाद ने आज उग्र रूप ले लिया। सरना स्थल के सामने रैंप निर्माण का विरोध करते हुए आदिवासी संगठनों ने मंत्री चमरा लिंडा के आवास का घेराव किया। इलाके में भारी तनाव है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

रांची के लोधबगांव में उस वक्त तनाव फैल गया, जब सिरमटोली रैंप निर्माण के विरोध में आदिवासी संगठन मंत्री चमरा लिंडा के आवास का घेराव करने पहुँच गए।
पुलिस बल की भारी तैनाती के साथ पूरा क्षेत्र छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है।
दरअसल, सिरमटोली फ्लाईओवर पर बनाया जा रहा एक रैंप आदिवासी आस्था के प्रतीक सरना स्थल के सामने से गुजर रहा है।
आदिवासी संगठनों का कहना है कि इससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं और यह उनके सांस्कृतिक अस्तित्व पर सीधा हमला है।

इस विवाद को लेकर पिछले कई महीनों से आंदोलन चल रहा है, लेकिन अब यह आंदोलन मंत्री स्तर तक पहुंच गया है।
आदिवासी संगठन प्रतिनिधियों का कहना है कि हम सरना स्थल के सामने किसी भी तरह का निर्माण स्वीकार नहीं करेंगे। यह हमारी आस्था और पहचान का सवाल है…”


फिलहाल प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है, लेकिन आदिवासी संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समाधान नहीं निकला, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।