बोकारो में फल विक्रेता को गोली मारने वाला कोई अपराधी नहीं, बल्कि निकला बिहार पुलिस का अधिकारी! कोडरमा पुलिस ने ASI सहित पूरी टीम को दबोचा

कोडरमा/बोकारो: बोकारो से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां फरार प्रेमी युगल की तलाश में आई बिहार पुलिस की गोलीबारी में एक फल विक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गया। हैरानी की बात यह है कि गोली चलाने वाला कोई अपराधी नहीं, बल्कि खुद बिहार पुलिस के अधिकारी और सिपाही थे।

घटना के बाद बोकारो से फरार होते वक्त कोडरमा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे दल को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए लोगों में एक एएसआई, दो पुलिसकर्मी, लड़की के पिता और उसका भाई शामिल हैं। मामले की जांच में कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह खुद पहुंचे और हिरासत में लिए गए सभी से पूछताछ की।
बता दे कि पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र से एक प्रेमी युगल फरार होकर बोकारो पहुंचा था। लोकेशन ट्रेस कर बिहार पुलिस की एक टीम बोकारो के सेक्टर-4 क्षेत्र में पहुंची। बताया जा रहा है कि फरार युगल ने किसी परिचित से फल विक्रेता विवेक कुमार साव के मोबाइल से बात की थी, जिसके आधार पर पुलिस ने विवेक से पूछताछ शुरू की।

इसी दौरान पुलिस की गोली अचानक चल गई, जिससे विवेक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पुलिस टीम घबरा गई और विवेक से ही अस्पताल का पता पूछकर उसे भवानी मेडिकल के पास छोड़कर फरार हो गई।
स्थानीय दवा दुकानदार ने विवेक के परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।


बोकारो पुलिस से सूचना मिलते ही कोडरमा पुलिस ने तिलैया थाना क्षेत्र के गुमो चौक एनएच-20 पर नाकाबंदी कर फरार टीम को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उन्हें थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।