उपायुक्त की अध्यक्षता मे जिला स्तरीय माइनिंग टास्क फाॅर्स (DMFT) की बैठक सम्पन्न

सरायकेला खनन बैठक
Share Link

अवैध खनन एवं परिचालन के विरुद्ध विशेष कार्य योजना निर्धारित कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें पदाधिकारी- उपायुक्त

Maa RamPyari Hospital

अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण हेतू विभिन्न बालू घाटों,बालू स्टॉक यॉर्ड तथा चेकपोस्ट का निरिक्षण करें तथा संलिप्त लोगो को चिन्हित कर नियमसँगत कार्रवाई सुनिश्चित करें- उपायुक्त

सरायकेला: जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय माइनिंग टास्क फाॅर्स (DMFT) से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के मधायम से आयोजित बैठक मे मुख्य रुप से पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत,जिला वन प्रमण्डल पदाधिकारी श्री सबा आलम अंसारी,उप विकास आयुक्त श्री आशीष अग्रवाल, जिला खनन पदाधिकारी श्री ज्योति शंकर शतप्ति उपस्थित रहें।

Maa RamPyari Hospital

बैठक के दौरान उपायुक्त नें पूर्व के बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन का क्रमवार समीक्षा कर अवैध खनन तथा परिचालन के विरुद्ध विशेष कार्य योजना निर्धारित कर संलिप्त लोगो को चिन्हित कर नियमसंगत कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त नें कहा कि प्रभावित क्षेत्र मे अस्थायी चेकनाका स्थापित कर वाहनो का अच्छा से जाँच करें साथ ही टीम गठित कर वन क्षेत्र से गुजरने वाले वाहनों का जाँच कर अवैध खनन एवं परिचलन मे संलिप्त्ता पाए जाने पर नियमसँगत कडी कार्रवाई करें।

बैठक के क्रम में उपायुक्त नें अवैध खनन एवं परिचालन पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर बिंदुवार चर्चा करते हुए अवैध खनन/परिचालन/भण्डारण के गुप्त सूचना हेतु जारी टॉल फ्री नम्बर (18003456490 ) का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा अवैध खनन सम्बन्धित सूचना देने वाले लोगो कि पहचान गोपनीय रखने का निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त नें अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को चावलिबासा, पातकुम, मिलन चौक, प्रखंड कार्यालय कुकड़ू समेत विभिन्न क्षेत्र मे बनाए जाने वाले आस्थायी चेकनाका का नियमित औचक निरिक्षण करने तथा अपर उपायुक्त की अध्यक्षता मे जिला स्तर से जाँच दल का गठन कर नियमित रुप से बालू घाटों एवं स्टॉक यार्ड का औचक निरिक्षण कर जाँच प्रतिवेदन जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

the-habitat-ad RKDF

बैठक मे उपरोक्त के अलावा अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला-चांडिल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला-चांडिल,जिला परिवहन पदाधिकारी सभी अंचलाधिकारी सभी थाना प्रभारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *