रामगढ़ के टायर मोड़ में ‘बचपन प्ले स्कूल’ का हुआ भव्य उद्घाटन

सांसद मनीष जायसवाल ने किया फीता काटकर शुभारंभ, आधुनिक तकनीक और समृद्ध आधारभूत संरचना की सराहना
रामगढ़ : शिक्षा की मजबूत नींव रखने की दिशा में रामगढ़ शहर ने एक और कदम आगे बढ़ाया है। टायर मोड़, रामगढ़ कॉलेज के समीप सोमवार को ‘बचपन प्ले स्कूल’ का उद्घाटन हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने दीप प्रज्वलन और फीता काटकर किया।


उद्घाटन के उपरांत सांसद ने स्कूल परिसर का निरीक्षण किया और विद्यालय की वातानुकूलित कक्षाओं, स्मार्ट शिक्षण तकनीक और विस्तृत परिसर की सराहना करते हुए कहा,
“यह विद्यालय न केवल आधुनिक शिक्षा प्रणाली का प्रतीक है, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास भी है। गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा ही उनके भविष्य की सुदृढ़ नींव रखती है।”

उन्होंने विद्यालय के संचालक शिव शरण साहू को इस साहसिक और सराहनीय पहल के लिए शुभकामनाएं दीं और स्कूल में नामांकित होने वाले बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में नगर के कई गणमान्य नागरिक और समाजसेवी भी उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से वेद प्रकाश साहू, देवशरण साहू, शिव साहू, प्रतिभा शरण, शिवांश, प्रतिवंश, हरिरत्नम साहू, शक्तिशरण, विजय जायसवाल, राजू चतुर्वेदी, राजीव जायसवाल, रंजीत पांडे, धनंजय कुमार पुटूस, रंजन सिंह, कुश श्रीवास्तव, प्रवीण सोनू, सुशांत पांडे और अभिषेक चौधरी जैसे प्रतिष्ठित नाम आयोजन में मौजूद रहे।



विद्यालय के उद्घाटन को लेकर अभिभावकों और स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। यह उम्मीद जताई जा रही है कि ‘बचपन प्ले स्कूल’ रामगढ़ क्षेत्र में प्रारंभिक शिक्षा के क्षेत्र में नई गुणवत्ता और विश्वास की मिसाल बनेगा।