डॉ. इरफान अंसारी का भाजपा मंत्री विजय शाह पर तीखा हमला, तत्काल बर्खास्तगी की मांग

रांची: मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह के हालिया बयान को लेकर कांग्रेस विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे न सिर्फ सेना की बहादुर बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी का अपमान बताया, बल्कि इसे भारत की 60 करोड़ महिलाओं के सम्मान पर हमला करार दिया।

डॉ. अंसारी ने कहा कि विजय शाह का बयान पूरी तरह से गैरजिम्मेदाराना, असंवेदनशील और राष्ट्रविरोधी है। यह सिर्फ एक महिला पर नहीं, बल्कि हमारी सेना, उसकी गरिमा और संविधान की मूल भावना पर हमला है।
प्रधानमंत्री से कड़ी कार्रवाई की मांग

डॉ. इरफान अंसारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि जिस प्रकार वे बाहरी शत्रुओं पर कठोर रुख अपनाते हैं, उसी प्रकार पार्टी के भीतर मौजूद ऐसे नेताओं के खिलाफ भी सख्त कदम उठाएं।
उन्होंने कहा, यदि ऐसे व्यक्ति को मंत्री पद पर बनाए रखा गया तो यह भाजपा की नीयत और नारी सम्मान के प्रति उसकी नीति पर बड़ा सवाल खड़ा करेगा।


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से बर्खास्तगी की अपील
डॉ. अंसारी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से अपील करते हुए कहा कि विजय शाह को तुरंत मंत्री पद से बर्खास्त किया जाए और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार मौन रही, तो यह न सिर्फ बेटियों के सम्मान का अपमान होगा, बल्कि देश की आत्मा को चोट पहुंचाने जैसा होगा।
“भाजपा को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए”
डॉ. अंसारी ने भाजपा से इस बयान के लिए देशभर की महिलाओं से सार्वजनिक माफी मांगने की बात कही। उन्होंने कहा कि जब सत्ता में बैठे लोग इस प्रकार की भाषा का प्रयोग करें, तो यह संकेत देता है कि सत्ता का नशा विवेक पर भारी पड़ रहा है।
“देश की एकता को तोड़ने वालों का इलाज जरूरी है”
उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत की शक्ति उसकी धार्मिक और सामाजिक एकता में है, और जो लोग इस एकता को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं, उन्हें राजनीति से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए।