बोकारो में कानून व्यवस्था की खुली पोल! नावाडीह में युवक की गोली मारकर हत्या, प्रशासन बेबस, विधायक बोले- “मना किया गया, फिर भी पहुँचा

बोकारो: झारखंड के बोकारो ज़िले में कानून व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है! नावाडीह प्रखंड के कुकुरलिलवा गांव में अज्ञात अपराधियों ने एक अधेड़ युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना रात करीब 12 बजे की है, और इलाके में डर का साया पसरा हुआ है।

मृतक हेमलाल पंडित हजारीबाग के बिष्णुगढ़ प्रखंड के सीरेय पंचायत के निवासी थे। वे एक वेध कार्य के सिलसिले में नावाडीह आए थे। लौटते वक्त तीन बाइक सवार अपराधियों ने रास्ते में उन्हें घेर लिया और सीधे गोली मार दी। उनके साथ मौजूद वृद्ध पिता को छोड़ दिया गया — यानी ये सुनियोजित हत्या थी !
घटना के तुरंत बाद डुमरी विधायक जयराम महतो घटनास्थल पर पहुँचे। लेकिन जो खुलासा उन्होंने किया वो और भी चौंकाने वाला था। उन्होंने बताया कि मुझे रोकने की कोशिश की गई, कहा गया फोर्स नहीं है, मत जाइए… लेकिन मैं जनता के साथ हूँ! हत्याएं हो रही हैं, प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है।”

अब सवाल ये है कि क्या झारखंड में आम आदमी की जान की कोई कीमत नहीं बची?
क्या सरकार और प्रशासन तब जागेगा जब हर गांव में मातम पसरेगा? पुलिस कह रही है जांच कर रहे हैं। लेकिन कब तक? कब तक सिर्फ खानापूर्ति होगी और असली गुनहगार खुलेआम घूमते रहेंगे?
आगे की अपडेट के लिए बने रहिए मुनादी लाइव के साथ