बोकारो पुलिस ने मोबाइल टावर बैटरी चोरी कांड का किया खुलासा, 112 बैटरियां बरामद

बोकारो जिले में मोबाइल टावरों से लगातार हो रही बैटरी चोरी की घटनाओं पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरजिला गिरोह का भंडाफोड़ किया है। चास मुफस्सिल थाना पुलिस ने इस मामले में धनबाद से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी निशानदेही पर 112 चोरी की बैटरियां बरामद की गईं, जिनकी कुल बाजार कीमत लगभग 6 लाख 83 हजार रुपये बताई जा रही है।

बता दे कि बोकारो जिले के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ढानडाबर पर गांव में 2 जून को एक मोबाइल टावर से बैटरी चोरी हुई थी। पुलिस ने इस घटना का FIR 9 जून को दर्ज किया और जांच शुरू की।
जांच के क्रम में धनबाद के कोलाकुसमा निवासी धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया। धर्मेंद्र की निशानदेही पर पुलिस ने धनबाद के कबाड़ी अनश उर्फ जावेद की दुकान से चोरी की गईं 112 बैटरियां बरामद कीं।


एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि धर्मेंद्र कुमार दो टेलीकॉम कंपनियों में टावर मेंटेनेंस का कार्य करता था। किसी कारणवश उसे कंपनी से निकाल दिया गया। इसके बाद उसने कंपनियों को ‘सबक सिखाने’ की नीयत से टावरों से बैटरी चोरी करने का सिलसिला शुरू किया।
धर्मेंद्र ने तकनीकी जानकारी और टावर सिस्टम की समझ का दुरुपयोग करते हुए चोरी की इन घटनाओं को अंजाम दिया।इस गिरोह का पर्दाफाश होने से मोबाइल टावर बैटरी चोरी की घटनाओं पर पूरी तरह से अंकुश लग जाएगा। पुलिस अन्य संभावित संलिप्त लोगों की जांच भी कर रही है।