BSL विस्तारीकरण के समर्थन में 3 अगस्त को बोकारो के सेक्टर 2 कला केन्द्र में संगोष्ठी, सामाजिक संगठनों की होगी व्यापक भागीदारी

बोकारो के सेक्टर 2 कला केन्द्र में 3 अगस्त को संगोष्ठी, सामाजिक संगठनों की भागीदारी तय
BOKARO: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के प्रस्तावित विस्तारीकरण और बीजीएच (BGH) को सुपरस्पेशलिटी अस्पताल बनाने की मांग को लेकर जनआंदोलन का स्वर फिर तेज़ होने लगा है। इसी क्रम में 3 अगस्त को बोकारो के सेक्टर 2 स्थित कला केन्द्र में एक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में सिविल सोसाइटी के सभी प्रमुख संगठन अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे और केंद्र सरकार से परियोजना को पुनः शुरू करने की मांग दोहराएंगे।

कुमार अमित की अगुवाई में अभियान को मिल रहा व्यापक समर्थन
इस पूरे अभियान के संयोजक और सामाजिक कार्यकर्ता कुमार अमित की अगुवाई में शहरभर के प्रतिष्ठित संगठनों, बुद्धिजीवियों, औद्योगिक संगठनों और श्रमिक संगठनों ने समर्थन देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि यह संगोष्ठी केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि बोकारो के भविष्य के लिए जनसमर्थन का प्रतीक होगी।
BSL प्रबंधन ने स्थगन की दी जानकारी, लेकिन संघर्ष जारी
उल्लेखनीय है कि कुमार अमित ने 21 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर बीएसएल के विस्तारीकरण कार्य को जल्द शुरू कराने की अपील की थी। इस पर 7 जुलाई को बीएसएल प्रबंधन ने जवाब देते हुए परियोजना को फिलहाल स्थगित रखने की सूचना दी है। इसके बावजूद स्थानीय संगठनों ने इस फैसले के विरोध में जनआंदोलन को मजबूत करने का संकल्प लिया है।

कौन-कौन आए समर्थन में?
इस अभियान को लेकर अब तक निम्न संगठनों और व्यक्तियों ने समर्थन दिया है:
- सेल ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी
- एसटी-एससी फेडरेशन के अध्यक्ष एम.के. अभिमन्यु
- झारखंड कामगार समाज के महामंत्री कमलेश ठाकुर
- विस्थापित नेता अब्दुल रब अख्तर
- चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज़ के संरक्षक संजय वैद और अध्यक्ष मनोज चौधरी
- बियाडा ऑफिसर्स हाउसिंग कोऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष रिटायर्ड IPS जितेन्द्र सिंह
- अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश राम
- आदिवासी संथाल समाज के प्रतिनिधि कृष्णा हेम्ब्रम, प्रविण हांसदा, हीरालाल मांझी
इन सभी ने प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड लिखकर विस्तार परियोजना और बीजीएच के उन्नयन के समर्थन में अपनी राय प्रकट की है।

संगोष्ठी की तैयारी जोरों पर
संगोष्ठी की तैयारियों को लेकर गुरुवार को सेक्टर 2 में समीक्षा बैठक आयोजित हुई जिसमें बड़ी संख्या में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा, वक्ता, पोस्टकार्ड अभियान और भविष्य की रणनीति पर चर्चा हुई।

कुमार अमित ने कहा:
“बीएसएल का विस्तारीकरण बोकारो के विकास का मेरुदंड साबित होगा। इससे न केवल औद्योगिक विस्तार होगा, बल्कि विस्थापितों और बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।”
उन्होंने यह भी अपील की कि 3 अगस्त को होने वाली संगोष्ठी में अधिक से अधिक लोग भाग लें और सरकार तक अपना जनमत पहुंचाएं।
स्थानीय विकास बनाम उदासीनता
बीएसएल विस्तारीकरण परियोजना को स्थगित रखा जाना स्थानीय निवासियों और संगठनों को रास नहीं आ रहा है। उनका मानना है कि एक ओर जहां केंद्र सरकार मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर राज्य के एक महत्वपूर्ण औद्योगिक हब के विस्तारीकरण को नजरअंदाज किया जा रहा है।
बीजीएच को सुपरस्पेशलिटी अस्पताल बनाने की मांग भी उठी
संगोष्ठी का दूसरा अहम मुद्दा बीजीएच अस्पताल को सुपरस्पेशलिटी के रूप में अपग्रेड करना है। बोकारोवासियों की लंबे समय से यह मांग रही है कि BGH को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस किया जाए ताकि गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए रांची या कोलकाता की ओर पलायन ना हो।
आप बने रहिये मुनादी लाइव के साथ , हमारे YOUTUBE चैनल , FACEBOOK , INSTAGRAME और X पर भी हमे Follow कीजिये।