पलामू में बाबा साहेब की प्रतिमा चोरी, गुस्साए लोगों ने सड़क किया जाम

पलामू: झारखंड के पलामू से शर्मनाक खबर सामने आई है!
हुसैनाबाद के खराड़ पर गांव में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को बीती रात असामाजिक तत्वों ने चुरा लिया!
अब पूरे इलाके में गुस्से का ज्वालामुखी फूट पड़ा है।

गांव के लोग सड़कों पर उतर आए हैं, जपला-छतरपुर मुख्य सड़क पूरी तरह ठप है।
लोगों का सीधा आरोप है —
ये सिर्फ मूर्ति चोरी नहीं, बाबा साहेब के सम्मान पर सीधा हमला है!
स्थानीय समाजसेवी अजय भारती ने कहा कि बाबा साहेब का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन तत्काल मूर्ति स्थापित करे और दोषियों की गिरफ्तारी हो! “हम शांत हैं लेकिन हमारी सहनशक्ति की परीक्षा न लें!”

अब सवाल उठता है कि
क्या बाबा साहेब की मूर्ति तक इस प्रदेश में सुरक्षित नहीं रही?
क्या ये जानबूझ कर समाज को भड़काने की साजिश है?
प्रशासन मौके पर मौजूद है, लेकिन लोग अब केवल कार्रवाई नहीं, नतीजा चाहते हैं।
प्रतिमा की तुरंत पुनर्स्थापना और गुनहगारों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो आक्रोश पूरे जिले में फैल सकता है।


बाबा साहेब का अपमान सिर्फ एक समुदाय का नहीं, पूरे संविधान का अपमान है!
अब झारखंड को तय करना है — क्या हम चुप रहेंगे या संविधान के रक्षक बनेंगे?
देखते रहिए मुनादी लाइव