जे.एस.एस.पी. एस. की बॉक्सर अमीषा केरकेट्टा ने फिलिपींस के बॉक्सर को हरा कर एशियन जूनियर बॉक्सिंग के सेमिफाइनल में बनाई जगह

Share Link

सेमीफाइनल में मंगोलिया के बॉक्सर से होगा अमीषा का मुक़ाबला

Maa RamPyari Hospital

रांची: झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसायटी (JSSPS) की बॉक्सर अमीषा केरकेट्टा ने भारत का नेतृत्व करते हुवे फिलिपींस के बॉक्सर को हरा कर वर्ल्ड जूनियर बॉक्सिंग के सेमिफाइनल में अपनी जगह बना ली हैं । अमीषा 54 किलो वर्ग में 27 अगस्त से 10 सितम्बर 2024 तक Abu Dhabi, UAE में चल रहे ASBC जूनियर एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में क्वार्टर फाइनल में फिलिपींस के बॉक्सर को हरा कर सेमि-फाइनल में पहुंच गई है और अब 6 सितम्बर को मंगोलिया के बॉक्सर के साथ उनका मुकाबला होगा । पूर्व में अमीषा IBA वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में रजत पदक जीत चुकी है।

बता दे की जे.एस.एस.पी.एस का संचालन सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड एवं झारखण्ड राज्य सरकार संयुक्त रूप से किया जा रहा है , इसका मुख्य उद्देश्य झारखंड राज्य के प्रतिभावान बच्चों को खेल जगत में प्रोत्साहित करना है। वर्तमान में जे.एस.एस.पी.एस खेल अकादमी में कुल 286 प्रशिक्षु हैं जिन्हें कुल 11 खेल विधाओं जैसे वेटलिफ्टिंग, साईकलिंग , मुक्केबाज़ी,कुश्ती आदि में निपुण प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।

Maa RamPyari Hospital

इस उपलब्धि पर सीसीएल के प्रबंधन,जे.एस.एस.पी.एस , एलएमसी के सदस्यगण एवं CEO जी.के.राठौर, विभिन्न खेलो के प्रशिक्षकगण, एवं अन्य ने अमीषा केरकेट्टा को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *