श्री कृष्ण विद्या मंदिर में कला एवम विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी

रामगढ़: श्री कृष्ण विद्या मंदिर स्कूल प्रांगण में कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी और अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ स्वागत गीत के साथ किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी का उद्धघाटन विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) ने फीता काटकर किया। इस प्रदर्शनी में कक्षा नर्सरी से कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने अपने-अपने मॉडल प्रदर्शित करते हुए अपनी प्रतिभा को साबित कर सभी को प्रभावित किया। विद्यार्थियों के कई मॉडल आकर्षण का केंद्र बने रहें।

image 20
Maa RamPyari Hospital

स्कूल के प्रभारी प्राचार्य विजय तिवारी ने बताया कि ऐसे प्रदर्शनी से बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने और उनका विज्ञान के प्रति आकर्षण बढ़ाने के लिए यह जरूरी है कि उनको वैज्ञानिक गतिविधियों में प्रतिभाग कराया जाए। मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता), सचिव विमल किशोर जाजू, कोषाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, अन्य अतिथि के रूप में आशा जाजू, अदिति जाजू, सुश्री श्रेया जाजू और राम प्रसाद चंद्रभान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के शिक्षक विकास कुशवाहा, राजीव कुमार, सुनील कुमार तथा सैकड़ो की संख्या में अभिभावकों ने बच्चों के द्वारा बनाए गए तमाम मॉडलों का निरीक्षण किया।

image 18

विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपोलो लाइट, सड़क सुरक्षा, एल्गी फायर प्यूरीफायर, लाईफाई तकनीक, स्वचालित प्रणालियों, जल संरक्षण, भूकंप, वर्षा जल संचयन, आधुनिक यातायात प्रणाली, आधुनिक सिंचाई पद्धति, डीएनए आधारित एवं जीवन को सरल तथा सुगम बनाने में उपयोगी तकनीकों पर अनेक मॉडलों का निर्माण कर उनका प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष महोदय ने कहा कि समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों के बीच वैज्ञानिक सोच विकसित होती है और उन्हें अपनी वैज्ञानिक सोच को धरातल पर उतारने और बनाने का अवसर मिलता है।

image 19
whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

आज के प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण बालवाटिका के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा प्राकृतिक वस्तुओं (फल एवं सब्जी) का प्रदर्शन रहा। छोटे-छोटे बच्चों ने विभिन्न प्रकार के फल एवं सब्जियों का चित्र बनाकर आगंतुको एवं अभिभावकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *