महिला से मारपीट: ढुलू महतो के खिलाफ धनबाद सांसद पर भयंकर आरोप!

Share Link

धनबाद: सांसद ढुल्लू महतो एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। सांसद पर आरोप है कि उनके समर्थकों ने उनके खिलाफ गवाही देने वाले परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की। दरअसल बरोरा थाना क्षेत्र की चिटाही बस्ती में सांसद ढुल्लू महतो के साथ चल रहे जमीन विवाद मामले में आज धनबाद कोर्ट में गवाही थी। बस्ती निवासी भुक्तभोगी डोमन महतो कोर्ट में गवाही देने पहुंचे। इससे नाराज़ होकर ढुल्लू महतो के समर्थकों ने डोमन की पत्नी नीरा देवी व बेटी की जमकर पिटाई की। परिजन गंभीर रूप से घायल नीरा देवी और उसकी बेटी को लेकर बरोरा थाना पहुंचे।

Maa RamPyari Hospital


नीरा देवी के बेटे ने बताया कि सांसद ढुल्लू महतो के समर्थक अजय महतो सहित आठ-दस लोगों ने उनलोगों के साथ बेरहमी से मारपीट की है। घटना में नीरा देवी सहित कुल 4 महिलाएं घायल हैं। पुलिस ने सभी धायालों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद नीरा देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया। जहां एसएनएमएमसीएच उसका इलाज चल रहा है। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित परिवार से मिलने अस्पताल पहुंची कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह ने सांसद के समर्थकों की इस करतूत पर नाराजगी जताई। उन्होंने धनबाद पुलिस से अबिलंब आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

ढुलू महतो के समर्थकों द्वारा धनबाद सांसद के खिलाफ कोर्ट में गवाही देने जा रही महिला से मारपीट पर आरोप। कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह ने इस मामले में जांच की मांग की है।

Maa RamPyari Hospital


गौरतलब है कि ढुल्लू महतो के चिटाही स्थित जमीन को लेकर आधा दर्जन किसानों और उनके बीच लंबे समय से विवाद है। ढुल्लू महतो द्वारा जबरन जमीन पर कब्जा करने के मामले में न्याय की मांग को लेकर किसानों ने पहले भी रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया था। जिस पर जिला प्रशासन ने न्यायिक जांच का आश्वासन देकर आंदोलन समाप्त करा दिया था।

नीरा देवी का कहना है कि चिटाही धाम रामराज मंदिर में उसकी रैयती जमीन को सांसद ढुल्लू महतो हड़पना चाह रहे हैं। नीरा देवी का कहना है कि सांसद के इशारे पर उसके परिवार को परेशान किया जा रहा है। जमीन विवाद को लेकर वर्ष 2019 में धनबाद कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था। उसी मुकदमे में गुरुवार को गवाही थी। सांसद और उनके समर्थक पिछले एक महीने से उनलोगों पर गवाही नहीं देने के लिए दबाव बना रहे थे। इसके बावजूद उसके पति डोमन महतो व देवर गवाही देने के लिए कोर्ट चले गए।

https://youtu.be/AHYkI3vNu4E

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *