बोकारो एयरपोर्ट संचालन को लेकर उपायुक्त अजय नाथ झा ने अधिकारियों को दी सख्त हिदायत

सरकार की प्राथमिकता के तहत एयरपोर्ट संचालन को समयबद्ध पूर्ण करने का निर्देश।
सतनपुर पहाड़ी पर वॉच टावर निर्माण और अतिक्रमण हटाने का विशेष अभियान अगस्त से शुरू होगा
बोकारो, झारखंड: बोकारो जिले में लंबे समय से प्रतीक्षित एयरपोर्ट संचालन को लेकर प्रशासन अब पूरी तरह से गंभीर हो गया है। सोमवार को उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में गोपनीय कार्यालय कक्ष में एयरपोर्ट संचालन से संबंधित एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीएसएल, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI), वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में उपायुक्त ने दो टूक कहा कि एयरपोर्ट संचालन राज्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल है, इसलिए किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को कार्यों को समयबद्ध और मानक अनुरूप पूरा करने का निर्देश दिया।
सतनपुर पहाड़ी पर वॉच टावर निर्माण का आदेश
उपायुक्त ने वन विभाग को निर्देश दिया कि मासांत तक सतनपुर पहाड़ी पर वॉच टावर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाए। वहीं, बीएसएल को भी 10 वॉच टावर के निर्माण हेतु सुरक्षा मानकों के अनुरूप पत्राचार सुनिश्चित करने को कहा गया।
अगस्त से अतिक्रमण हटाने का अभियान
बोकारो एयरपोर्ट के सुचारु संचालन के रास्ते में आ रही सबसे बड़ी बाधा अतिक्रमण को दूर करने की दिशा में अब प्रशासन निर्णायक कार्रवाई के मूड में है। उपायुक्त ने बताया कि अगस्त माह से अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
एयरपोर्ट परिसर की सफाई और सुरक्षा व्यवस्था
उपायुक्त ने एयरपोर्ट परिसर की नियमित सफाई और इंट्री-एग्जिट मार्गों को चिन्हित कर सुरक्षित बनाने का भी निर्देश दिया। इसके साथ ही अग्निशमन वाहन की मॉक ड्रिल कराने और वैकल्पिक मार्ग के निर्धारण हेतु कंसल्टेंट नियुक्त करने की बात कही।

दो फोर-स्ट्रेचर एंबुलेंस को मिली स्वीकृति
बैठक के दौरान डीएमएफटी (DMFT) फंड से दो फोर-स्ट्रेचर एंबुलेंस क्रय की स्वीकृति दी गई। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि सभी एंबुलेंसों में डबल स्ट्रेचर सुविधा सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी आपात स्थिति में तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा सके।


एयरपोर्ट संचालन की दिशा में बढ़ता कदम
उल्लेखनीय है कि बोकारो एयरपोर्ट का संचालन शुरू होने से न केवल बोकारो, बल्कि झारखंड के पूरे उत्तरी क्षेत्र को बेहतर हवाई संपर्क मिलेगा। इससे औद्योगिक, व्यावसायिक और पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा।
जिला प्रशासन की पहल और स्पष्ट निर्देशों से यह प्रतीत होता है कि अब बोकारो एयरपोर्ट के संचालन का सपना जल्द साकार हो सकता है। जिलेवासियों के लिए यह न सिर्फ यातायात के विकल्पों को बढ़ाने वाला है, बल्कि स्थानीय रोजगार और आर्थिक विकास के नए अवसर भी लाएगा।
उपायुक्त अजय नाथ झा की सख्ती और स्पष्ट कार्ययोजना से यह उम्मीद जगी है कि बोकारो एयरपोर्ट का संचालन जल्द शुरू होगा। आगामी महीनों में इस दिशा में तेजी से कार्रवाई देखने को मिल सकती है, जिससे झारखंड के इस औद्योगिक नगर को हवाई मानचित्र पर नई पहचान मिलेगी।