बोकारो के मोहम्मद नौशाद पर NIA की नजर, पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को “थैंक यू” बोलने वाले पर देशद्रोह समेत कई गंभीर धाराएं

बोकारो युवक गिरफ्तार

बोकारो: कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में जहां देशभर में आक्रोश की लहर है, वहीं बोकारो से एक शर्मनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बोकारो के मिल्लत नगर, मखदूमपुर निवासी मोहम्मद नौशाद कासमी ने सोशल मीडिया पर आतंकियों और पाकिस्तान का समर्थन करते हुए पोस्ट किया—

Maa RamPyari Hospital

“थैंक यू पाकिस्तान, थैंक यू लश्कर ए तैय्यबा, मे अल्लाह ब्लेस यू ऑलवेज, आमीन आमीन।”

यह पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत मोहम्मद नौशाद को गिरफ्तार कर लिया। उस पर देश की एकता को खंडित करने का प्रयास, आईटी एक्ट, और अन्य गंभीर क्रिमिनल एक्टिविटीज की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

munadi live 31
whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

ATS कर चुकी है पूछताछ, NIA भी कर सकती है एंट्री

paras-trauma
ccl

झारखंड ATS की टीम ने पहले ही नौशाद से पूछताछ की है और अब खबर है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कभी भी इस मामले में बोकारो पहुंचकर पूछताछ कर सकती है।
बोकारो के पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गीयारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा:

the-habitat-ad

“यह मामला बेहद गंभीर है। कई एंगल से जांच की जा रही है—नौशाद के संपर्क कहां-कहां हैं, उसके सोशल मीडिया नेटवर्क, धार्मिक संस्थानों से संबंध और विचारधारा की गहराई से जांच की जा रही है।”

adani
15 aug 10

कौन है मोहम्मद नौशाद कासमी?

जांच में सामने आया है कि मोहम्मद नौशाद मूल रूप से बिहार के दरभंगा जिले के शोभना गांव का निवासी है। वह वर्तमान में बोकारो के मखदूमपुर स्थित मिल्लत नगर में रह रहा था। उसकी धार्मिक शिक्षा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित दारुल उलूम वक्फ देवबंद से हुई है। इसके साथ ही वह लोहरदगा के एक मदरसे में बच्चों को धार्मिक शिक्षा देने का कार्य कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *