कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह की गिरफ्तारी से समर्थकों में उबाल, सड़कों पर फूटा गुस्सा

बोकारो: कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह की बीती रात हुई गिरफ्तारी के बाद बोकारो में उनके समर्थकों का आक्रोश फूट पड़ा है। सर्किट हाउस के बाहर भारी संख्या में समर्थक जुटे और इस कार्रवाई को लोकतंत्र के खिलाफ बताया।

बोकारो सर्किट हाउस में रखी गईं विधायक श्वेता सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। उनका कहना है कि शांतिपूर्ण धरने पर बैठी विधायक को गिरफ्तार करना लोकतंत्र का गला घोंटना है। यह पूरी तरह से तानाशाही और हिटलरशाही कार्रवाई है।
समर्थकों का कहना है कि विस्थापितों के हक की आवाज उठाने पर जिस तरह कार्रवाई हुई है, वह बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि अगर विस्थापितों के अधिकारों के लिए आवाज नहीं उठेगी, तो फिर आखिर किस मंच से मांगें जाएंगी। वार्ता विफल होने की ज़िम्मेदारी किसकी है, यह भी बड़ा सवाल है।

श्वेता सिंह के समर्थको का कहना है कि हम लोग शांति से आंदोलन कर रहे थे, लेकिन हमारी नेता को जबरन गिरफ्तार कर लिया गया। यह पूरी तरह गलत है। हम किसी भी कीमत पर विधायक को जेल नहीं जाने देंगे। ये आवाज दबाई नहीं जा सकती।सरकार विस्थापितों के साथ अन्याय कर रही है और हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे।