बोकारो में दिल दहला देने वाली घटना: पति के सामने महिला से सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने 24 घंटे में सभी आरोपी गिरफ्तार किए

बोकारो, 31 मई 2025: बोकारो जिले में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां चार युवकों ने एक महिला के साथ उसके पति के सामने सामूहिक दुष्कर्म किया। यह घिनौनी वारदात 29 मई की रात को घटित हुई, और बोकारो पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर इस मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने इस मामले की तेजी से जांच करते हुए आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी सुनिश्चित की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम विशाल कुमार, कृष्ण कुमार,अजय कुमार, साहिल कुमार हैं।
घटना का क्रम

एसपी हरविंदर सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता और उसका पति बोकारो सदर अस्पताल में निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर यूनिट में मजदूरी का काम करते हैं।
29 मई की रात करीब साढ़े आठ बजे दोनों बाजार करने के लिए दुन्दीबाद गए थे। इस दौरान दोनों ने शराब का सेवन किया।
शराब के नशे में धुत दंपति को विशाल कुमार ने घर छोड़ने के बहाने एक टोटो में बैठाया, जिसे कृष्ण कुमार चला रहा था। लेकिन उन्हें घर न ले जाकर सेक्टर 12A स्थित एक वीरान पड़े खंडहरनुमा स्कूल भवन में ले जाया गया, जहां पहले से ही अजय और साहिल मौजूद थे।


इसी सुनसान जगह पर चारों आरोपियों ने महिला के पति के सामने उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया और फिर सभी मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलने पर हरकत में आई पुलिस
पीड़िता की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने सेक्टर 12 थाने को सूचना दी। थाना प्रभारी के नेतृत्व में तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई और महिला द्वारा पहचाने गए मुख्य आरोपी विशाल कुमार को पहले गिरफ्तार किया गया।
उसकी निशानदेही पर अन्य तीनों आरोपियों को भी पुलिस ने धर दबोचा।
कानूनी कार्रवाई जारी
पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को गंभीर धाराओं के तहत जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही महिला की मेडिकल जांच और काउंसलिंग भी कराई जा रही है।
एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि:
“यह घटना मानवीय संवेदनाओं को झकझोरने वाली है। किसी भी हाल में ऐसे दरिंदों को बख्शा नहीं जाएगा। हमने तय समयसीमा में गिरफ्तारी की है और इस मामले में फास्ट ट्रैक ट्रायल की भी अनुशंसा की जाएगी।”
यह घटना न केवल अपराध की गंभीरता को दर्शाती है, बल्कि यह भी उजागर करती है कि आधुनिक समाज में महिलाओं की सुरक्षा अब भी एक बड़ा सवाल बनी हुई है।
बोकारो पुलिस की तीव्र कार्रवाई सराहनीय है, लेकिन ऐसे अपराधों को जड़ से मिटाने के लिए समाज और प्रशासन दोनों को सजग और संवेदनशील बनना होगा।