
गिरिडीह में धधक उठा फ्रिज लोड कंटेनर, 10 लाख का माल जलकर खाक – आग से लड़ते रहे ग्रामीण, प्रशासन रहा गायब
गिरिडीह: गिरिडीह ज़िले के डुमरी थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक भयावह हादसा हुआ, जब कुलगो टोल प्लाज़ा के पास एक कंटेनर में आग लग गई। इस कंटेनर में लदे थे करोड़ों के फ्रिज — लेकिन चंद मिनटों में ही जलकर राख हो गए। आग भड़कती रही, ग्रामीण लड़ते रहे, और प्रशासन? वो हमेशा की…