
वात्सल्यं 2025: सरला बिरला पब्लिक स्कूल में बच्चों ने बुजुर्गों संग रचा प्रेम का अनमोल संगम
रांची: सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची में शनिवार को आयोजित ‘वात्सल्यं 2025’ कार्यक्रम में कक्षा दो के विद्यार्थियों ने अपनी मासूम प्रस्तुतियों के माध्यम से पारिवारिक मूल्यों, रिश्तों की मिठास और बुजुर्गों के प्रति सम्मान की एक मार्मिक झलक प्रस्तुत की। दादा-दादी और नाना-नानी के स्नेहिल सान्निध्य में मंचित इस आयोजन ने दर्शकों को भावनाओं…