जमशेदपुर: चाकुलिया लूटकांड का खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार, 1.34 किलो सोना और हथियार बरामद

जमशेदपुर, 02 जुलाई 2025: चाकुलिया में स्वर्ण व्यवसायी से हुई लाखों की लूट की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके पास से 1.34 किलोग्राम सोने के जेवरात, नगद राशि और अवैध हथियार बरामद किए हैं। इस लूटकांड में संलिप्त तीसरे आरोपी की तलाश अब भी जारी है।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग ने बुधवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले का औपचारिक खुलासा करते हुए बताया कि यह लूट सोमवार की रात चाकुलिया के पुराना बाजार निवासी स्वर्ण व्यवसायी अरुण कुमार नंदी के साथ हुई थी। अपराधियों ने व्यवसायी से करीब डेढ़ किलोग्राम सोने-चांदी के आभूषण और ₹1 लाख नगद लूट लिए थे।
गिरफ्त में आए दो अपराधी, सीमावर्ती क्षेत्र से पकड़े गए

इस हाई-प्रोफाइल लूटकांड के तुरंत बाद चाकुलिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई और पुलिस की विशेष टीमों ने छापेमारी अभियान शुरू किया। जांच के क्रम में मानगो निवासी मोहम्मद रफीक और बागबेड़ा निवासी निरंजन गौड़ को झारखंड-बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए 1.34 किलोग्राम सोने के आभूषण, नकदी राशि, एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस केस में शामिल तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान तेज़ी से जारी रखे हुए है।


एसपी का दावा: तीसरे आरोपी को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार
ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि पुलिस की प्राथमिकता इस गंभीर अपराध में शामिल सभी दोषियों को कानून के हवाले करना है। जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।
पुलिस की सतर्कता से बची बड़ी आपराधिक साजिश
पुलिस की त्वरित कार्रवाई और खुफिया इनपुट के चलते इस गंभीर लूटकांड में बहुत कम समय में गिरफ्तारी संभव हो सकी। पुलिस का दावा है कि यदि अपराधियों को खुला छोड़ दिया जाता, तो ये गिरोह आगे भी बड़े आपराधिक वारदात को अंजाम दे सकता था।