रामगढ़ प्रधान डाकघर में स्वतंत्र डाक वितरण केंद्र (IDC) का शुभारंभ, डाक सेवा हुई और सुलभ

रामगढ़ डाक सेवा
Share Link

रामगढ़,1 जुलाई 2025:
रामगढ़ जिले की डाक सेवाओं को और अधिक प्रभावशाली और व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से रामगढ़ कैंट प्रधान डाकघर में स्वतंत्र डाक वितरण केंद्र (Independent Delivery Centre – IDC) का भव्य शुभारंभ किया गया। इस केंद्र का उद्घाटन सहायक डाक अधीक्षक नवीन कुमार अग्रवाल ने किया। उन्होंने बताया कि यह पहल जिले में डाक सेवाओं के सरलीकरण और तीव्र वितरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Maa RamPyari Hospital

अब जिले के बरकाकाना, कुजू, चितरपुर, अरगड्डा, मरार, छतरमांडू कोर्ट, चैनगढ़ा और रामगढ़ जैसे क्षेत्रों के सभी पोस्टमैन रामगढ़ कैंट स्थित प्रधान डाकघर से ही स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, पार्सल और अन्य सेवाओं की सामग्रियां लेकर सीधे लाभार्थियों तक पहुँचाएंगे।

डाक सेवाओं में होगा पारदर्शिता और गति का समावेश

whatsapp channel Maa RamPyari Hospital

सहायक अधीक्षक श्री अग्रवाल ने कहा,

“IDC की शुरुआत से अब मेल ब्रांच का सारा संचालन एक समेकित केंद्र से होगा, जिससे सभी प्रकार की डाक वस्तुओं का वितरण सुव्यवस्थित ढंग से होगा। इससे ग्राहकों को न केवल समयबद्ध सेवाएं मिलेंगी, बल्कि डिलीवरी प्रक्रिया में पारदर्शिता भी सुनिश्चित होगी।”

the-habitat-ad RKDF

ग्राहकों को मिलेगी सीधी और तेज़ सेवा

इस नई व्यवस्था के तहत सभी डाक कर्मचारी अब एक ही स्थान से डाक सामग्री प्राप्त करेंगे और तुरंत डिलीवरी के लिए रवाना होंगे। इससे डाक वितरण की प्रक्रिया में लगने वाला अतिरिक्त समय बचेगा और शिकायतों में भी कमी आएगी। यह मॉडल रामगढ़ के डाक विभाग को एक स्मार्ट और उत्तरदायी सेवा केंद्र के रूप में स्थापित करेगा।

कार्यक्रम में प्रमुख लोग रहे उपस्थित

शुभारंभ समारोह में प्रधान डाकपाल मनोज कुमार, सहायक रविशंकर राय, नरेंद्र कुमार सिंह सहित दर्जनों डाककर्मी मौजूद रहे, जिन्होंने इस नवाचार को डाक सेवाओं के भविष्य की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *