रामगढ़ में कार से 51 लाख कैश बरामद, आयकर विभाग जांच में जुटा

रामगढ़ 51 लाख कैश बरामद रामगढ़ 51 लाख कैश बरामद

वाहन जांच के दौरान पकड़ी गई रकम, जमीन बिक्री का दावा संदिग्ध

रामगढ़ : झारखंड के रामगढ़ जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 51 लाख रुपए कैश बरामद किया है। यह कार्रवाई गोला थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात वाहन जांच के दौरान की गई। पुलिस ने संदिग्ध कार (जेएच09बीएफ-8122) को रोका, जिसमें दो लोग सवार थे। कार की तलाशी लेने पर एक कार्टून में भारी मात्रा में नोट मिले।

Maa RamPyari Hospital

सूचना मिलते ही आयकर विभाग की टीम मंगलवार को गोला थाना पहुंची और मौके पर नोट गिनने वाली मशीन से गिनती की। आयकर विभाग के अधिकारी आलोक कुमार श्रीवास्तव ने पुष्टि की कि बरामद रकम 51 लाख रुपए है।

संदिग्ध एग्रीमेंट पर सवाल
बरामद रकम बोकारो डीसी ऑफिस में कार्यरत डीसीएलआर कर्मचारी राजकुमार पांडे की बताई जा रही है। उन्होंने दावा किया कि यह पैसे जमीन बिक्री से मिले हैं और इसके समर्थन में एक एग्रीमेंट भी प्रस्तुत किया। लेकिन आयकर विभाग ने उस एग्रीमेंट को संदिग्ध बताते हुए मान्य नहीं किया। अधिकारियों ने साफ कहा कि कानून के अनुसार कोई भी व्यक्ति केवल दो लाख रुपए तक कैश अपने साथ ले जा सकता है। इससे अधिक रकम कैश में ले जाना अवैध है।

whatsapp channel

Sarla Birla Happy Children Day

Telegram channel

रकम के स्रोत पर जांच
आयकर विभाग फिलहाल इस बात की गहराई से जांच कर रहा है कि इतनी बड़ी राशि कहां से आई और इसका इस्तेमाल कहां होना था। यदि रकम का स्रोत सही पाया जाता है, तो इस पर टैक्स जमा करना होगा। लेकिन यदि स्रोत संदिग्ध साबित होता है, तो इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

थाना प्रभारी का बयान
गोला थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने बताया कि पुलिस को वाहन जांच के दौरान कार से कैश बरामद हुआ। कार में बैठे लोगों ने खुद ही स्वीकार किया कि कार्टून में 51 लाख रुपए हैं और यह रकम जमीन बिक्री की है। प्रारंभिक पूछताछ के बाद आयकर विभाग को इसकी जानकारी दी गई और आगे की कार्रवाई उनके हवाले कर दी गई।

Dev Nadraj Public School

इस खबर में अब यह देखना अहम होगा कि आयकर विभाग रकम के स्रोत को लेकर क्या निष्कर्ष निकालता है और क्या इस मामले में किसी बड़े नेटवर्क का खुलासा होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *