मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड विधानसभा में UNICEF द्वारा आयोजित ROUND TABLE कार्यक्रम में हुए शामिल

रांची : झारखंड विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रवींद्र नाथ महतो की अध्यक्षता में यूनिसेफ द्वारा “राउंड टेबल ऑन प्रीवेंटिंग चाइल्डहुड नॉन-कम्युनिकेबल डिजीज थ्रू हेल्दी डाइट्स” कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने भी हिस्सा लिया और बच्चों में बढ़ती गैर-संचारी बीमारियों (NCDs) से बचाव के लिए स्वस्थ जीवनशैली और संतुलित आहार पर जोर दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जंक फूड के बढ़ते प्रचलन और असंतुलित आहार के कारण बच्चों में डायबिटीज, हृदय रोग, मोटापा और अन्य गंभीर बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। इस समस्या को रोकने के लिए लोकल इंडिजिनस फूड्स (मिलेट्स) को बढ़ावा देने और हेल्दी डाइट अपनाने की जरूरत है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बच्चों के खान-पान में मिलेट्स और पौष्टिक भोजन को शामिल करने पर जोर देने, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया गया, इसके अलावा बीमारियों की रोकथाम के लिए पूरे राज्य का हेल्थ रिपोर्ट कार्ड तैयार करने की योजना पर भी बल दिया गया।
वहीं सुदूर ग्रामीण इलाकों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए यूनिसेफ जैसी संस्थाओं की सराहनीय भूमिका की प्रशंसा की गई।

इस अवसर पर कई मंत्री, विधायक और यूनिसेफ के वरिष्ठ प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।