रामनवमी को लेकर मुख्यमंत्री की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

रामनवमी सुरक्षा निर्देश
Share Link

रांची: रामनवमी महोत्सव को लेकर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने शुक्रवार को रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ विधि-व्यवस्था की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने त्योहार के दौरान शांति-सौहार्द बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अफवाह या अराजकता से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए।

Maa RamPyari Hospital

मुख्यमंत्री ने अफसरों से कहा कि रामनवमी के अवसर पर राज्य भर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होनी चाहिए। विशेष रूप से संवेदनशील इलाकों पर अतिरिक्त नजर रखने और शोभायात्राओं पर ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से निगरानी के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बाइक रैली जैसी नई परंपराओं पर पूर्ण रोक लगाने को कहा है।

सीएम ने स्पष्ट किया कि कोर्ट के आदेश के अनुसार डीजे बजाने पर रोक है, और उसकी प्रति सभी अखाड़ा समितियों को दी जानी चाहिए। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि परंपराओं के अनुरूप होने वाले आयोजनों में किसी प्रकार की बाधा नहीं आनी चाहिए, लेकिन परंपराओं से इतर कोई नई शुरुआत होती है तो उस पर तत्काल रोक लगाई जाए।

Maa RamPyari Hospital

बैठक में मुख्य सचिव अलका तिवारी, गृह विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल, डीजीपी अनुराग गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के उपायुक्त और एसपी भी बैठक से जुड़े।

मुख्यमंत्री ने अपील की कि रामनवमी के अवसर पर राज्य में अमन-चैन और भाईचारा बना रहे, यह हम सभी की जिम्मेदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *