अरगोड़ा सीओ का विवादित ऑडियो वायरल, दी सर फोड़ने की धमकी
आपके लिए जरूरी खबर, अगर आप अरगोड़ा अंचल किसी काम से जा रहे हैं, तो सतर्क रहिए। यहां के अंचल अधिकारी (सीओ) सौरभ कुमार सुमन पर गंभीर आरोप लगे हैं । एक वायरल ऑडियो में सौरव कुमार सुमन कथित रूप से फागू साहू को धमकाते सुनाई दे रहे हैं।
ऑडियो में सौरव कुमार सुमन न केवल फागू साहू को मारने और उनका सर फोड़ने की धमकी दे रहे हैं , बल्कि उन्हें सरकारी काम में बाधा डालने के केस में फसाने की धमकी भी दे रहे हैं।
सुनिए अंचल अधिकारी का वायरल ऑडियो
यह घटना प्रशासन की छवि पर गंभीर सवाल खड़े करती है । स्थानीय लोग और पीड़ित पक्ष अंचल अधिकारी सौरव कुमार सुमन पर कारवाई की मांग कर रहे है।
फागू साहू के पुत्र शंभू साहू ने बताया कि उक्त जमीन पर कई दिनो से केस चल रहा है और मामला कोर्ट में लंबित है, वर्ष 2023 को ही हमने उक्त जमीन पे दूसरे पक्ष द्वारा दाखिल खारिज के आवेदन को कैंसिल करने आवेदन सीओ को दिया था, लेकिन अंचल अधिकारी द्वारा बार बार टाल मटोल कर हमें वापस लौटा दिया जाता था।
कोर्ट में मामला लंबित होने के बावजूद सीओ ने जमीन का म्यूटेशन दूसरे पक्ष के नाम कर दिया गया है।
वहीं अरगोड़ा अंचल अधिकारी सौरव कुमार सुमन का कहना है कि फागू साहू लोगो कई दिनो से उन्हें परेशान कर रहे थे , और जबरन म्यूटेशन रोकने का दबाव बना रहे थे।