चंद्रपुरा के पपलो पंचायत के मुखिया को ACB ने दस हजार रु रिश्वत लेते दबोचा

धनबाद : ACB धनबाद की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है.रिश्वतखोर मुखिया को दबोचा है.चंद्रपुरा के पपलो पंचायत के मुखिया कार्तिक महतो को ACB की टीम ने 10 हजार रु रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.मुखिया को उसके घर से गिरफ्तार किया गया.पीएम आवास योजना के एवज में मुखिया रिश्वत मांग रहा था.ACB की टीम रिश्वतखोर मुखिया को गिरफ्तार करने के बाद धनबाद ACB कार्यालय लेकर आयी जहाँ पूछताछ की जा रही है.दस हजार रु रिश्वत की यह पहली किस्त थी. मुखिया ने कुल 20 हजार रु रिश्वत मांगी थी. दो किस्तों में रिश्वत की रकम देने पर सहमति बनी थी.

ACB के अधिकारी बिनोद कुमार महतो ने बताया कि पीएम आवास योजना के आवेदक से जीरो टैग के नाम पर मुखिया 20 हजार रिश्वत मांग रहा था.आवेदक इतनी बड़ी राशि देने में असमर्थ था साथ ही वह रिश्वत नहीं देना चाहता था. जिसके बाद शिकायतकर्ता ने ACB में मुखिया के खिलाफ शिकायत की. शिकायत के सत्यापन में acb ने मामला सही पाते हुए रिश्वतखोर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया.
मुखिया को दस दस हजार दो किस्तों में घुस की रकम देने पर सहमति बन गई थी. आज पहली किस्त लेने के लिए मुखिया ने आवेदक को घर बुलाया.टीम ने मुखिया के घर दबिश दी और फिर मुखिया जैसे ही रिश्वत की रकम ली टीम ने उसे रंगे हाथों धर दबोचा।