डीपीआरओ ने राजपोखर और पलियादाहा पंचायत भवन का किया निरीक्षण

सभा भवन से स्वच्छता कक्ष तक सभी व्यवस्थाओं की जांच, मुखिया से ली समस्याओं की जानकारी
पाकुड़: जिला पंचायत राज पदाधिकारी (डीपीआरओ) प्रीतिलता मुर्मू ने शुक्रवार को पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत राजपोखर पंचायत और पलियादाहा पंचायत भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत भवन में उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं और विभिन्न कक्षों की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया।

निरीक्षण के क्रम में डीपीआरओ ने सभा भवन, प्रज्ञा केंद्र, मंईया कक्ष, सेग्रीगेशन बिन, स्वच्छता कक्ष, ऊर्जा कक्ष और वाटर फिल्टर का अवलोकन किया। उन्होंने इन सभी सुविधाओं के सुचारु संचालन और रखरखाव पर जोर दिया। इसके साथ ही ज्ञान केन्द्र, जन्म-मृत्यु पंजी और पंचायत सुदृढ़ीकरण संबंधी रजिस्टरों की भी जांच की गई।
डीपीआरओ प्रीतिलता मुर्मू ने पंचायत भवन में आयोजित राजस्व शिविर का भी निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों और पंचायत प्रतिनिधियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं की जानकारी ली। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश देकर सुधारात्मक कदम उठाने की बात कही।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंचायत सचिव और मुखिया को विशेष रूप से स्वच्छता और सेवा वितरण में पारदर्शिता बनाए रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पंचायत भवन ग्रामीण विकास योजनाओं और जनता की समस्याओं के समाधान का केंद्र है, इसलिए इसकी व्यवस्थाएं मजबूत रहनी चाहिए।


स्थानीय ग्रामीणों ने डीपीआरओ के निरीक्षण का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि इससे पंचायत भवन की व्यवस्थाओं में और सुधार आएगा।