मेडिकल की आड़ में नशीली दवाओं का धंधा, तीन गिरफ्तार

जमशेदपुर में जिला प्रशासन ने नशा कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान में 25 लाख रुपए के नशीले इंजेक्शन और दवाइयां बरामद की गई हैं। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि पांच मेडिकल और ऑटो पार्ट्स की दुकानों को सील कर दिया गया है।
जमशेदपुर के एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शहर में अपराधी नशे का उपयोग कर कई घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पुलिस को स्थानीय लोगों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि मेडिकल दुकानों में नशीली दवाओं की अवैध बिक्री हो रही है।
जांच के दौरान एक बड़े नशा कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मेडिकल दुकानों, ऑटो पार्ट्स की दुकानों और एक घर से बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए।
एसएसपी ने कहा कि इस कार्रवाई से शहर में अपराध पर लगाम लगने की उम्मीद है।