पेट्रोल पंप लूट और हत्या के मुख्य आरोपी फिरोज अंसारी गिरफ्तार

जामताड़ा: फतेहपुर थाना क्षेत्र के चौकुंधा स्थित गोविंदपुर – साहेबगंज हाईवे पर हुए नायरा पेट्रोल पंप लूट और पंप कर्मी की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस अपराध के मुख्य आरोपी फिरोज अंसारी को देवघर जिले के चितरा थाना क्षेत्र के जमनीटांड़ से गिरफ्तार कर लिया है।

जिले के पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारीब ने प्रेस वार्ता में बताया कि पेट्रोल पंप लूट और कर्मी की हत्या के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। मृतक के पिता द्वारा फतेहपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया था। जांच के लिए एक एसटीएफ टीम गठित की गई, जिसने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की। फिरोज अंसारी को अपराध में प्रयुक्त पिस्टल और मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस घटना में शामिल दो अन्य अपराधी करमाटांड़ थाना क्षेत्र के अमराटांड़ गांव के मुस्तकीम अंसारी और मुल्तान अंसारी फरार हैं। पुलिस की विशेष टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।