...

धनबाद में आउटसोर्सिंग कंपनी के एसोसिएट वाईस प्रेसिडेंट पर फायरिंग, बाइक सवार बदमाश फरार

Dhanbad Outsourcing Company Firing Dhanbad Outsourcing Company Firing

दो गोली चलाकर मौके से भागा अपराधी, घायल अधिकारी अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने जांच शुरू की

धनबाद : धनबाद झारखंड के धनबाद जिले में शनिवार को दिनदहाड़े एक सनसनीखेज वारदात में एक आउटसोर्सिंग कंपनी के बड़े अधिकारी पर फायरिंग कर दी गई। बाइक सवार अपराधी ने बाघमारा के मधुबन क्षेत्र में इंदुकुरी आउटसोर्सिंग कंपनी के एसोसिएट वाईस प्रेसिडेंट (एवीपी) गोपाल रेड्डी (54) पर दो गोली चलाई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

Maa RamPyari Hospital

कार में बैठते ही अपराधी ने चलाई गोली
मिली जानकारी के मुताबिक, गोपाल रेड्डी मधुबन (बाघमारा) स्थित इंदुकुरी आउटसोर्सिंग कंपनी में करीब 20 दिन पहले ही सेवारत हुए थे। वे मुनीडीह के बीसीसीएल गेस्ट हाउस में रहते हैं। शनिवार को प्रतिदिन की तरह वे पहले मुनीडीह ओपी के पीछे स्थित शिव मंदिर और फिर काली मंदिर माथा टेकने गए थे।

रेड्डी के चालक संजय कुमार ने बताया कि काली मंदिर से लौटकर जब वे कार में बैठ ही रहे थे, तभी एक युवक, जो पहले से ही घात लगाए पैदल घूम रहा था, ने उन पर गोली चला दी।

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

पहली गोली कार के शीशे में फंसी, दूसरी लगी जांघ में
अपराधी ने सामने से दो गोली चलाई। पहली गोली कार के आगे के शीशे और बोनट में फंस गई, जबकि दूसरी गोली कार के पीछे वाले गेट को छेदते हुए गोपाल रेड्डी की जांघ में लग गई। इससे वे घायल हो गए।

गोपाल रेड्डी को तत्काल असर्फी अस्पताल, धनबाद ले जाया गया। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

the-habitat-ad

अपराधी बाइक से हुआ फरार, चेहरे पर था गमछा
गोली चलाने के बाद आरोपी युवक अपनी बाइक स्टार्ट कर मौके से फरार हो गया। युवक ने अपने चेहरे पर गमछा बांध रखा था, जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेर लिया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, घटनास्थल से मिला खोखा
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी (विधि व्यवस्था) मो. नौशाद आलम, मुनीडीह ओपी प्रभारी मनीता कुमारी, पुटकी थाना इंस्पेक्टर मो. वाकर और केंदुआडीह सर्किल इंस्पेक्टर जयप्रकाश महतो मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है।

डीएसपी ने बताया कि अपराधी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इलाके में नाकेबंदी कर तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है।

कंपनी से जुड़ा हो सकता है विवाद
चर्चा है कि मामला मधुबन (बाघमारा) में नव संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी (इंदुकुरी) से जुड़ा हो सकता है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल सभी एंगल से जांच की जा रही है।

इलाके में फैली दहशत, सुरक्षा बढ़ाई गई
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आउटसोर्सिंग कंपनियों में काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारी पहले भी धमकी का सामना कर चुके हैं। पुलिस ने घटना के बाद आसपास के इलाकों में गश्त बढ़ा दी है और कंपनी के परिसर की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है।

पुलिस ने लोगों से की अपील
पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर किसी ने घटना के वक्त अपराधी को देखा हो या उसके बारे में जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। पुलिस ने भरोसा दिलाया कि दोषी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *