...

गया में विजयदशमी पर कांग्रेस नेता कुणाल अग्रवाल का हमला, NDA को बताया छलावा

Kunal Agrawal Gaya

विजयदशमी पर NDA पर कसा तंज, महिलाओं की सुरक्षा व आर्थिक सशक्तिकरण पर दिया भरोसा

गया: महानवमी और विजयदशमी के अवसर पर कांग्रेस नेता कुणाल अग्रवाल ने शहरवासियों को शुभकामनाएँ दीं और माँ दुर्गा से गया की खुशहाली व बेटियों की सुरक्षा की कामना की। इस दौरान उन्होंने भक्तजनों के बीच प्रसाद वितरण भी किया।

Maa RamPyari Hospital

अपने संबोधन में कुणाल अग्रवाल ने नवरात्रि की भक्ति भावना के बीच NDA सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “चुनाव से पहले महिलाओं के खातों में ₹10,000 डालने और छह महीने बाद ₹2 लाख देने का NDA का वादा सिर्फ़ वोट बटोरने का चुनावी जुमला है। यह जनता को धोखा देने की साज़िश है।”

इसके उलट उन्होंने इंडिया एलायंस के वादे को स्थायी बताते हुए कहा कि “कांग्रेस और सहयोगी दल हर महिला को अगले पाँच साल तक हर महीने ₹2500 की आर्थिक सहायता देंगे। यह हमारी गारंटी है, कोई छलावा नहीं।”

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

राहुल गांधी को मिली धमकी पर कड़ी प्रतिक्रिया
कुणाल अग्रवाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मिली धमकी की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि “लोकतंत्र में हिंसक भाषा और धमकी का कोई स्थान नहीं है। राहुल गांधी और उनके कार्यकर्ता इन हथकंडों से डरने वाले नहीं हैं।” उन्होंने जनता से अपील की कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए ऐसे असंवैधानिक कृत्यों के खिलाफ एकजुट होना होगा।

गया की समस्याओं पर उठाए सवाल
गया टाउन कांग्रेस नेता ने नवरात्रि के पंडालों में कूड़े और ट्रैफिक अव्यवस्था को लेकर स्थानीय प्रशासन पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि “त्योहारों के बीच शहर की छवि खराब हो रही है। कांग्रेस सत्ता में आई तो गया को साफ़, सुरक्षित और यातायात-व्यवस्थित शहर बनाया जाएगा।”

the-habitat-ad

NDA बनाम इंडिया एलायंस: जनता को करना होगा चुनाव
अपने संदेश के अंत में उन्होंने गया की जनता से अपील की:
“गया की जनता NDA के छलावे और इंडिया एलायंस की गारंटी में फर्क समझे। कांग्रेस जनता के साथ मिलकर बदलाव लाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *