गोपालगंज पुलिस ने हाइवे लूट और ब्लैकमेलिंग में शामिल अपराधी को किया गिरफ्तार

Share Link

गोपालगंज पुलिस ने हाईवे पर राहगीरों से लूटपाट करने और लुटपाट के बाद अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला शातिर अपराधी को जहाँ गिरफ्तार किया है। वही पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से 17 हजार रुपये नकद,लूटी गई सोने की दो अंगूठी और घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद किया है। यह कार्रवाई कुचायकोट पुलिस ने यूपी के तरेया थाना क्षेत्र के हफुआ गाँव से किया है।गिरफ्तार बदमाश का नाम अंकुश कुमार मिश्रा है।

Maa RamPyari Hospital

यह यूपी के कुशीनगर जिले के हफुआ गाँव निवासी बलिंद्र मिश्रा का पुत्र है।इस मामले में सदर एसडीपीयो प्रांजल ने बताया कि बीते 25 नवम्बर को मांझा थाना के छावहीँ निवासी अमित कुमार से पांच अज्ञात अपरधियों ने कुचायकोट थाना के नारहवा कुट्टी के पास हथियार का भय दिखाकर 32 हजार रुपये और दो सोने की अंगूठी की लूट ली।और अपरधियों ने पीड़ित का अश्लील वीडियो बनाकर किसी को बताने पर वायरल करने का धमकी भी दिया।

इस घटना के बाद कुचायकोट पुलिस ने पीड़ित के बयान पर अज्ञात अपरधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर तकनीकी अनुसंधान और मानवीय सूचना के आधार पर यूपी के कुशीनगर जिले के हफुआ निवासी अंकुश मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है और गिरफ्तार अपराधी के पास से 17 हजार रुपये नकद,लूटी गई सोने की दो अंगूठी और घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद किया है।एसडीपीयो ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया है।इसके निशान देहि पर शेष अपरधियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *