झारखंड हाईकोर्ट में भव्य ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन, 140 यूनिट रक्त का संग्रहण

_ ब्लड डोनेशन कैंप

रांची: झारखंड हाईकोर्ट परिसर में बुधवार को एक भव्य ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रामचंद्र राव ने किया। उन्होंने रक्तदान के महत्व पर जोर देते हुए रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया और इस नेक कार्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस आयोजन का उद्देश्य थैलेसीमिया और अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना था।

Maa RamPyari Hospital

यह कैंप सदर अस्पताल, रांची, हाईकोर्ट लीगल सर्विसेज कमिटी, हाईकोर्ट को-ऑपरेटिव सोसाइटी, झारखंड थैलेसीमिया फाउंडेशन और वॉलंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया।

गणमान्य लोगों की उपस्थिति

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

इस आयोजन में झारखंड हाईकोर्ट के सभी माननीय न्यायाधीश, महानिबंधक मनोज प्रसाद, हाईकोर्ट लीगल सर्विसेज कमिटी के सचिव रविशंकर मिश्रा, हाईकोर्ट को-ऑपरेटिव सोसाइटी के चेयरमैन अजय प्रकाश चंद्रा, एडवोकेट एसोसिएशन की प्रेसीडेंट रीतू कुमार, एएसजी अनिल कुमार, डीआईजी रांची अनूप बिरथरे, सिविल सर्जन प्रभात कुमार, ब्लड बैंक की मेडिकल ऑफिसर रंजू सिन्हा, झारखंड थैलेसीमिया फाउंडेशन के अध्यक्ष राहुल गुप्ता, सचिव अतुल गेरा, वॉलंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन के सचिव अरूप चक्रवर्ती और सहायक निदेशक जेएसएसीएस जूली निता सोके समेत कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं।

paras-trauma
ccl

न्यायाधीश रंगोन मुखोपाध्याय बने प्रेरक शक्ति

the-habitat-ad

इस कार्यक्रम के मुख्य प्रेरक न्यायाधीश रंगोन मुखोपाध्याय रहे। ब्लड डोनेशन कैंप के आयोजन और जागरूकता के लिए उनके प्रयासों की व्यापक सराहना की गई।

adani
15 aug 10

सभी वर्गों ने दिया योगदान

हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं, अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ पुलिस विभाग के सदस्यों ने भी इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। महिला अधिवक्ताओं और कर्मचारियों ने भी उल्लेखनीय योगदान दिया।

140 यूनिट रक्त संग्रहण

इस वर्ष कैंप में 140 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया, जो मुख्य रूप से थैलेसीमिया और अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए उपयोग किया जाएगा।

2015 से हो रहा है आयोजन

हाईकोर्ट परिसर में 2015 से हर वर्ष एक या दो बार इस तरह के ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। यह परंपरा हाईकोर्ट एम्प्लॉईज को-ऑपरेटिव सोसाइटी के तत्वावधान में शुरू हुई थी।

मुख्य न्यायाधीश रामचंद्र राव ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि रक्तदान मानवता की सेवा का सबसे बड़ा माध्यम है। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए सभी आयोजकों और रक्तदाताओं को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *