हिरणपुर में पुलिस की बड़ी सख्ती, ज्वेलरी दुकानदारों और पेट्रोल पंप मालिकों को अंतिम चेतावनी

Pakur Police Pakur Police

थाना प्रभारी ने कहा–लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, कानूनी कार्रवाई के लिए रहें तैयार

पाकुड़: बाहरी राज्यों और विभिन्न थानों की पुलिस की लगातार छापेमारी के बाद हिरणपुर थाना प्रशासन ने आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए बड़ा कदम उठाया है। हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने सभी ज्वेलरी दुकानदारों और पेट्रोल पंप मालिकों को विशेष बैठक में तलब कर सख्त निर्देश जारी किए।

Maa RamPyari Hospital

बैठक के दौरान थाना प्रभारी ने साफ चेतावनी दी कि अब क्षेत्र की प्रत्येक दुकान और पेट्रोल पंप पर 24 घंटे चालू रहने वाला सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही बंधक के रूप में ली गई किसी भी प्रकार की ज्वेलरी का पूरा दस्तावेज और प्रमाण सुरक्षित रखना अनिवार्य कर दिया गया है।

आपराधिक गतिविधियों पर लगेगा अंकुश
थाना प्रभारी ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य क्षेत्र में हो रही आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाना और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना है। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

बिना रियायत होगी कार्रवाई
रंजन कुमार सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर किसी दुकान या पेट्रोल पंप से नियमों की अनदेखी पाई जाती है, या फिर किसी प्रकार की शिकायत आती है, तो संबंधित व्यवसायी पर बिना किसी रियायत के कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

paras-trauma
ccl

पुलिस की पहल से बढ़ेगी पारदर्शिता
स्थानीय लोगों का मानना है कि इस तरह के कदम से जहां अपराधियों में भय बढ़ेगा, वहीं कारोबारियों में भी पारदर्शिता आएगी। विशेषकर ज्वेलरी दुकानों में अक्सर बंधक पर सोना-चांदी रखने की शिकायतें मिलती हैं। पुलिस का यह निर्देश ऐसे मामलों पर अंकुश लगाने में सहायक साबित हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *