हिरणपुर के युवाओं ने दुर्गा पूजा पर गरीब महिलाओं को बांटे वस्त्र
हिरणपुर: हर साल की तरह इस साल भी दुर्गा पूजा के मौके पर हिरणपुर के युवाओं ने समाजसेवा की अनोखी मिसाल पेश की। युवाओं ने गरीब और बेसहारा महिलाओं के बीच सैकड़ों साड़ियां वितरित कीं।
डांगापाड़ा में बांटी गई साड़ियां
डांगापाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह और पंचायत समिति सदस्य विकास कुमार दास के हाथों महिलाओं को साड़ियां दी गईं। वस्त्र पाकर महिलाओं के चेहरों पर मुस्कान लौट आई और पूरे माहौल में खुशी की लहर दौड़ गई।
गांव-गांव जाकर किया वितरण
इससे पहले युवाओं की टोली ने जबरदहा, हाथकाठी, सुंदरपुर समेत कई गांवों में घर-घर जाकर महिलाओं को वस्त्र वितरित किए। इस दौरान लोगों ने युवाओं की सराहना की और इसे समाज के लिए प्रेरणादायक पहल बताया।
थाना प्रभारी और युवाओं की प्रतिक्रिया
थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने कहा –
“गरीब लोगों की सेवा करना परम् धर्म है। हिरणपुर के युवाओं की यह पहल सराहनीय है और समाज के लिए उदाहरण है।”
वहीं समाजसेवी चंदन भगत ने बताया कि युवा वर्षों से गरीब और बेसहारा लोगों के बीच सेवा भाव से कार्य कर रहे हैं। कोविड के दौरान भी उन्होंने निस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की मदद की थी, जो आज के समय में प्रेरणादायक है।
सेवा भाव के लिए सम्मान
समाजसेवा को लेकर चंदन भगत को इस माह दिल्ली में सम्मानित भी किया गया है। कार्यक्रम में युवा मुकेश कुमार और चंदन स्वर्णकार भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।