ब्रांडिंग, पेटेंट, पंजीकरण से संबंधित एक दिवस कार्यशाला का हुआ आयोजन

कुकड़ु प्रखंड कार्यशाला
Share Link

चांडिल अनुमंडल के कुकड़ु प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के तत्वाधान में, इंडिया एस. एम. ई. फोरम के माध्यम से चलाए जा रहे राष्ट्रीय स्तर का आई. पी. आर. मिशन के तहत पेटेंट, डिजाइन, ट्रेड मार्क, लोगो रजिस्ट्रेशन को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी चंदन कुमार , एफ टी कोर्डिनेटर देवनारायण , कम्युनिटी कॉर्डिनेटर नृपेन मंडल ,राजू कुमार, अरूण कुमार व समूह की दीदियां उपस्थित रहे।
कार्यशाला में 60 से ज्यादा स्वयं सहायता समूह की बहनें व उद्यमियों ने सहभागी की व कार्यक्रम के प्रशिक्षक श्री सुनील मिश्रा ने वीडियो और प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी को ब्रांडिंग, पेटेंट, डिजाइन, ट्रेड मार्क, लोगो रजिस्ट्रेशन के महत्व को बताया साथ ही अपने व्यवसाय को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए उपरोक्त सभी चीज क्यों आवश्यक होती है यह भी जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन इंडिया एस एमई फोरम के सुनील मिश्रा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *