आज के बजट से देश की अर्थव्यवस्था में क्रन्तिकारी बदलाव आएगा : हरीश चौधरी
रामगढ़ : शहर के युवा व्यवसायी हरीश चौधरी ने बजट की सराहना करते हुए कहा की आज का बजट बेहद शानदार है. इस बजट ने ना केवल आयकर के भार को कम किया है अपितु लोगो के लिए नये अवसर प्रदान किये है, चाहे वो उच्च शिक्षा का क्षेत्र हो या स्वास्थ सुविधा , रोज़गार हो या पर्यटन, ऊर्जा हो या लघु, माध्यम उद्योग.
हर किसी के लिए ये खास है आज का बजट। भारतीय अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाना सरकार का संकल्प है, और इसकी झलक इस बजट में दिखती है।
सालाना 12 लाख तक की आय वाले को कोई टैक्स नहीं देना होगा, बेहद सुकून देने वाला है. अब आम आदमी अपने परिवार के लिए और ज्यादा सुविधाएं मुहया करा सकता है। क़ृषि क्षेत्र और व्यापार के लिए लोन सुविधा को और सरलिकरण किया गया, इससे निश्चित ही देश की अर्थ व्यवस्था में क्रन्तिकारी बदलाव आएगा।